Bharat Express

एक प्रधानमंत्री ने कहा था 1 रुपया निकलता है तो 15 पैसे पहुंचते हैं, लेकिन हमने डायरेक्ट ट्रांसफर किए, अब 100 में से 100 पैसे लोगों तक पहुंचते हैं: PM मोदी

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने दिल्ली में ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 को संबोधित करते हुए कांग्रेस को जमकर कोसा.

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिर विपक्षी दल कांग्रेस पर करारा हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों को कोसा. मोदी बोले- “हमारे देश में एक प्रधानमंत्री कहकर गए थे कि 1 रुपया निकलता है तो उसमें से 15 पैसे ही लोगों तक पहुंचते हैं. हमने इस समस्या को दूर किया, अब 1 रुपया अगर निकलता है तो उसके पूरे 100 पैसे लोगों तक पहुंचते हैं.”

‘कांग्रेस के राज में 10 करोड़ फर्जी लाभार्थी फायदा ले रहे थे’

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा, “…हमारे यहां कांग्रेस सरकार के समय से ही कागजों में 10 करोड़ ऐसे नाम चले आ रहे थे जो फर्जी लाभार्थी थे. ऐसे लाभार्थी जिनका जन्म ही नहीं हुआ था. ऐसी विधवाएं, जो बेटी कभी पैदा ही नहीं हुई थी. हमने ऐसे 10 करोड़ फर्जी नामों को कागजों से हटाया. जिसका फायदा असल हकदारों को हुआ”.

King charles, britain pm modi

‘एक समय ऐसा आता है जब सारी परिस्थितियां देश के पक्ष में हो जाती हैं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कहा, “किसी भी देश की विकास यात्रा में एक समय ऐसा आता है जब सारी परिस्थितियां उसके पक्ष में होती हैं. जब वो देश अपने आप को आने वाली कई सदियों के लिए मजबूत बना लेता है. मैं भारत के लिए आज वही समय देख रहा हूं.”

PM Modi

कोरोना काल में हमने ही कहा था- जान है तो जहान है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब किसी को परखना हो तो उसे किसी मुश्किल या चुनौती के समय में ही परखा जा सकता है. कोरोना महामारी और उसके बाद का पूरा कालखंड भी पूरे विश्व में सरकारों के लिए एक बड़ी परीक्षा बनकर आया था. किसी को ये अंदाजा नहीं था कि स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था की इस दोहरी चुनौती से कैसे निपटा जाए. मैं लगातार टीवी पर आकर देश के साथ संवाद करता था और संकट की उस घड़ी में सीना तानकर देशवासियों के सामने हर पल खड़ा रहा था…मैंने जान बचाने को प्राथमिकता दी थी और कहा- जान है तो जहान है.”

Bharat Express Live

Also Read