Bharat Express

कवि डॉ. कुमार विश्वास को फोन पर मिली धमकी, कॉलर ने कहा- श्री राम की कथा करने पर भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

धमकी मिलने के बाद कुमार विश्वास के मैनेजर ने घटना की शिकायत इंदिरापुरम कोतवाली में दर्ज कराई है. पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Dr. Kumar Vishwas

डॉ. कुमार विश्वास.

हिंदी के मशहूर कवि कुमार विश्वास को एक अज्ञात शख्स ने फोन पर गाली-गलौज और धमकी दी. शनिवार शाम को कुमार विश्वास सिंगापुर में प्रभु श्री राम की कथा सुना रहे थे, तभी युवक ने अचानक कॉल कर गाली-गलौज की. कुमार विश्वास के मैनेजर, प्रवीण कुमार पांडे ने कॉलर से उसका नाम पूछने की कोशिश की, लेकिन युवक ने उनसे भी अभद्रता की और धमकी दी कि कुमार विश्वास को श्री राम की कथा करने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

मैनेजर ने दर्ज कराई शिकायत

धमकी मिलने के बाद कुमार विश्वास के मैनेजर ने घटना की शिकायत इंदिरापुरम कोतवाली में दर्ज कराई है. पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें- बजरंग पुनिया को मिली जान से मारने की धमकी, मैसेज में लिखा- कांग्रेस छोड़ दो, वरना अच्छा नहीं होगा

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार, सर्विलांस की जांच से पता चला है कि आरोपी मुंबई का निवासी है और नशे की हालत में कॉल की थी. पुलिस उसकी लोकेशन को ट्रेस कर रही है और उसे पकड़ने के प्रयास कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read