Bharat Express

शहीदों की पत्नियों को हिरासत में लेने के मामले में सियासत गरमाई, गहलोत सरकार के खिलाफ BJP का जोरदार प्रदर्शन

Jaipur: शहीदों की विधवाओं के अपमान के मामले में राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ BJP जयपुर में जोरदार प्रदर्शन कर रही है. 3 वीरांगनाओं को कल लिया गया था हिरासत में.

Jaipur Bjp

जयपुर में विरोध प्रदर्शन करते भाजपा के कार्यकर्ता

Rajasthan: 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जवानों की वीरांगनाओं के विरोध के मामले को लेकर जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले में जयपुर में बीजेपी का जोरदार प्रदर्शन चल रहा है. भारी तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता सिविल लाइंस में जुटे हैं. वीरांगनाओं के अपमान के खिलाफ़ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. गहलोत सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. कल पुलवामा के तीन शहीदों की पत्नियां अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही थीं, तभी तीनों को हिरासत में लेकर सेज थाने ले जाया गया था. इसे लेकर ही विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसके ख़िलाफ़ बीजेपी सड़क पर उतरी है.

जयपुर के सिविल लाइंस में भारी फोर्स तैनात

राजस्थान के गहलोत सरकार के खिलाफ BJP जोरदार ने प्रदर्शन किया. जिसके चलते सिविल लाइंस में भारी तादाद में BJP कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. इसी के चलते यहां भारी फोर्स भी तैनात रही. वहीं इस मामले में राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि शहीद परिवारों के मामले में सरकार उनके साथ खड़ी हैं. भाजपा इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है.अगर इस मामले में मुझे किसी से भी बात करने की जरूरत पड़ी तो मैं करूंगा. मैं मुख्यमंत्री जी से भी बात करूंगा.

बीजेपी और कांग्रेस दोनों के बीच तू तू मैं मैं

राजस्थान में वीरांगनाओं को पैकेज मामले ने कोई हल की बजाए, बीजेपी और कांग्रेस दोनों के बीच तू तू मैं मैं करने में लगे हैं. कांग्रेस के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी सरकार पर वीरांगनाओं के मामले में संवेदनशील होने की बात कही है. बीजेपी इस पूरे प्रकरण में आज जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी.

इसे भी पढ़ें: Land For Job Scam: ED के एक्शन के बाद तेजस्वी की नई मुसीबत, CBI ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया, आज CBI के सामने नहीं होंगे पेश

भरतपुर में सांसद रंजीता कोहली वीरांगना से मिलने अस्पताल पहुंचने और पुलिस के बीच तू तू मैं मैं हुई जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन खिलाफ नारेबाजी की. इधर किरोड़ी समर्थकों ने दौसा करौली भरतपुर और कई जिलों में हाईवे जाम लगा दिए उनकी मांग थी कि सांसद किरोड़ी को तुरंत रिहा किया जाए.

शुक्रवार को वीरांगनाओं से मिलने के बीजेपी सांसद किरोड़ी मीणा की पुलिस से झड़प हुई जिसके बाद उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां भी बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर हाथापाई हुई.

Also Read