Bharat Express

Srinagar: डल झील में लगी भयंकर आग, तीन पर्यटकों की जलकर मौत, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान

Dal Lake: लोकप्रिय में डल झील में आग की इस घटना से हर कोई सकते में हैं. अधिकारियों ने बताया है कि घाट संख्या 9 के पास से जले हुए शवों को बरामद कर लिया गया है.

डल लेक में हादला, 5 हाउस बोट जलकर खाक

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर की मशहूर डल झील में शनिवार को भयंकर आग लग गई. हाउस बोट में आग लगने से यह भयंकर हादसा हुआ है. इस दर्दनाक हादसे में 3 पर्यटकों की मौत हो गई. हालांकि हादसा किस वजह से हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आ पायी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि आग किस वजह से लगी. वहीं हादसे में हाउस बोट पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. इसके साथ ही करोड़ों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.

जानकारी के मुताबिक, एक हाउस बोट में लगी आग ने अपनी चपेट 5 बोटों को ले लिया है. गनीमत रही कि वहां लोगों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं मृतकों की पहचान की जा रही है.

तीन लोगों की शव बरामद

लोकप्रिय में डल झील में आग की इस घटना से हर कोई सकते में हैं. अधिकारियों ने बताया है कि घाट संख्या 9 के पास से जले हुए शवों को बरामद कर लिया गया है. 2 शव की पहचान हो चुकी है. जबकि तीसरे शव की पहचान नहीं हो पाई है. बरामद हुए दो शवों में से एक महिला का है तो दूसरा शव पुरुष का है. खबरों के मुताबिक, घटना में मरे हुए लोग बांग्लादेश के पर्यटक बताय जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Ayodhya Deepotsav 2023: राममय हुई अयोध्या… एक साथ जले 22.23 लाख दीये, बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

पांच हाउस बोट में आग लगने की इस घटना ने कई झोपड़ियों को भी अपने लपते में ले लिया. लाग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौक पर पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया.

सूचना मिलते ही आग पर पाया काबू

श्रीनगर के कमिश्नर एजाज असद ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही SDRF, कश्मीर पुलिस और दमकल विभाग की टीम हरकत में आई. घटनास्थल पर पहुंच कर तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. अधिकारी ने बताया कि हाउसबोट में बैठे पर्यटकों और निवासियों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read