प्रतीकात्मक फोटो
UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लूडो खेलने की लत एक महिला के लिए तब खराब साबित हो गई, जब उसने खुद को ही दांव पर लगा दिया. जयपुर में काम करने वाले उशके पति द्वारा भेजे गए पैसों से रेनू जुआ खेलती थी. लूडो खेलने के दौरान महिला के पास शर्त लगाने के लिए पैसे नहीं थे, तो वो अपने मकान मालिक से लूडो में खुद को ही दांव पर लगा ली और हार गई.
ये मामला नगर कोतवाली के देवकली मुहल्ले की है. जहां रेनू नाम की महिला को लूडो खेलने की लत थी. वो रोज अपने मकान मालिक के साथ गेम खेलती थी. इसी दौरान एक दिन वे दोनों लूडो खेल रहे थे और सट्टा लगा रहे थे. उस दिन महिला के पास सट्टा लगाने के लिए पैसे नहीं थे तो वो खुद को ही दांव पर लगा दिया.
लूडो में खुद को हारने की जानकारी पति दी
खुद को लूडो में हारने के बाद रेनू ने फोन कर अपने पति को आपबीती बताई. इस बात से उसका पति भी हैरान हो गया. उसके बाद महिला का पति जयपुर से प्रतापगढ़ पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. साथ ही इस घटना की जानकारी पति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा किया. जो अब वायरल हो रहा है.
पति भेजता था हर महीने पैसे
लूडो में हारी महिला के पति का दावा है कि वो देवकली में किराए के मकान में रहता था. छह महीने पहले वो जयपुर काम करने गया. अपनी पत्नी रेनू को रुपये भेजता रहा, जिसे वो जुए में लगा लेती थी. पैसे खत्म होने के बाद, उसने खुद को लूडो में दांव लगाया और हार गई.
मकान मालिक के साथ रहने लगी है रेनू- पति
जानकारी के मुताबिक, महिला के दो बच्चे हैं. पति का कहना है कि रेनू अब मकान मालिक के साथ रहने लगी है. पति ने कहा कि मैंने उसे छोड़ने की कोशिश की, लेकिन वो ऐसा करने के लिए तैयार नहीं है.
जनपद प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली नगर से संबंधित, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर वायरल खबर "लूडो की बाजी में खुद को हार गयी महिला" के संबंध में CO CITY प्रतापगढ़ द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/l8lfdDcIQp
— PRATAPGARH POLICE (@pratapgarhpol) December 5, 2022
ये भी पढ़ें : Viral Video: घोड़ी पर चढ़कर आई दुल्हन, तोड़ी परंपरा, खूब नाचे घरवाले और रिश्तेदार, Video वायरल
वहीं, इस मामले पर पुलिस अधिकारी सुबोध गौतम ने कहा कि हम उस व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं और जैसे ही हम उससे संपर्क करेंगे, हम जांच शुरू कर देंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.