Bharat Express

Umesh Pal Murder Case: बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर पीडीए ने चस्पा किया नोटिस, बुलडोजर एक्शन की तैयारी

Prayagraj: नोटिस में लिखा है कि मकान बनाने के पहले PDA से अनुमति नहीं ली गई है. ऐसे में क्यों न भवन को तोड़ दिया जाए.

Umesh Pal Murder Case

गुड्डू मुस्लिम का घर और उस पर चस्पा नोटिस

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में दिन दहाड़े हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के गुर्गों और करीबियों पर पुलिस और प्रशासन द्वारा लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. अब तक जहां दो लोगों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है वहीं कई को अब तक गिरफ्तार भी कर चुकी है. इसके अलावा कई लोगों के मकानों पर बुल्डोजर भी चल चुका है. अब इस वारदात में शामिल गुड्डू मुस्लिम के घर पर भी प्रयागराज विकास प्रधिकरण ने नोटिस चस्पा कर दिया है.

गुड्डू मुस्लिम है बमबाज

अतीक के गिरोह में गुड्डू मुस्लिम को सभी बमबाज के नाम से जानते हैं. मिली जानकारी के अनुसार गुड्डू मुस्लिम के घर पर अब कभी भी बुल्डोजर चल सकता है.खुल्दाबाद के चकिया में गुड्डू मुस्लिम का घर है. गुड्डूगु मुस्लिम के आवास पर प्रयागराज विकास प्रधिकरण नेनोटिस चस्पा कर दिया गया है. जिसमें उसे 25 मार्च तक मकान का दस्तावेज प्रस्तुत करनेका निर्देश दिया है.

नोटिस में गुड्डूगु मुस्लिम के साथ चांद बीबी का भी नाम दर्ज है. नोटिस में लिखा है कि मकान बनाने के पहले PDA से अनुमति नहीं ली गई है. ऐसे में क्यों न भवन को तोड़ दिया जाए. वहीं जारी नोटिस में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि 25 मार्च के बाद गुड्डूगु मुस्लिम और चांद बीबी को 50 हजार रुपये तो देने ही होंगे इसके अलावा रोजाना के हिसाब से 2500 रुपये अर्थदंड भी देना होगा. उमेश पाल की हत्या के दौरान सफेद कपड़ों में गुड्डूगु मुस्लिम सीसीटीवी में बम फेंकता हुआ दिखाई दिया.

इसे भी पढ़ें: ब्रेजा कार से भागा था अमृतपाल सिंह, पुलिस ने किया बरामद, गैर-जमानती वारंट जारी

तीन के घर पर चल चुका है बुलडोजर

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में अब तक कई आरोपियों के घर पीडीए जमींदोज कर चुकी है. जिन तीन आरोपियों के घर पर बुलडोजर एक्शन हुआ है उनमें चकिया स्थित वह घर भी शामिल है, जिसमें अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन अपने परिवार के साथ रहा करती थी. चकिया स्थिति इस घर को पीडीए ने एक मार्च को गिराया था. यह घर जफर अहमद के नाम पर था, जिसे अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति के तौर पर पेश किया गया था.

दूसरी कार्रवाई 2 मार्च को की गई थी, जिसमें अतीक अहमद के बेहद करीबी माने जाने वाले और जानसन गंज में गन की दुकान खोलने वाले सफदर का मकान शामिल था. 60 फीट रोड स्थित इस आलीशान मकान को पोकलैंड मशीन और बुलडोजर लगाकर गिरा दिया गया था. तीसरी कार्रवाई 3 मार्च को की गई थी जिसमें अतीक अहमद के करीबी ग्राम प्रधान मासकुद्दीन के कानपुर रोड पर मनौरी स्थित मकान शामिल था. मासकुद्दीन अतीक अहमद का फाइनेंसर बताया गया था.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.