Bharat Express

G20 Summit 2023: भारत की जी20 अध्यक्षता की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम’ समावेशी विकास का वैश्विक खाका, बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू

G20 Summit 2023: राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम-एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य’ टिकाऊ, समग्र तथा मानव केंद्रित विकास का वैश्विक खाका है.

president droupadi murmu

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

G20 Summit 2023: भारत जी20 शिखर सम्मेलन 2023 (G20 Summit 2023) की मेजबानी कर रहा है. नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित ‘भारत मंडपम’ में इस वक्त दुनिया भर के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा है और सत्र के पहले दिन विभिन्न मुद्दों पर इन नेताओं का मंथन जारी है. वहीं भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम-एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य’ टिकाऊ, समावेशी और मानव केंद्रित विकास का वैश्विक खाका है.राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, ‘‘नई दिल्ली में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे जी20 देशों के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों, अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों का हार्दिक स्वागत है. भारत की जी20 अध्यक्षता की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम-एक पृथ्वी, एक कुटुंब, एक भविष्य’ टिकाऊ, समग्र तथा मानव केंद्रित विकास का वैश्विक खाका है. मैं जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे सभी भागीदारों के इस दृष्टिकोण को हकीकत में बदलने के सभी प्रयासों के सफल रहने की कामना करती हूं.’’

ये भी पढ़ें: G20 Summit Live: PM मोदी ने अपने उद्घाटन भाषण से कार्यक्रम का किया आगाज, Dinner के लिए दिल्ली पहुंचे विपक्षी नेता

पीएम मोदी के संबोधन से सत्र का हुआ आगाज

राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेन का आगाज हो चुका है. पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन के पहले सत्र को शनिवार को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने मोरक्को में आए भयकंर भूकंप पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि कुछ देर पहले मोरक्को में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति में अपनी संवेदना प्रकट करना चाहता हूं. हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों. इस कठिन समय में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है. हम उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हैं.

भारत जी20 अध्यक्षता के दौरान समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु लचीलापन और वैश्विक स्वास्थ्य पहुंच जैसे विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. इस समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read