Bharat Express DD Free Dish

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तारीख को आएंगे राजस्थान, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बीकानेर यात्रा, नाल एयरबेस पर जवानों को संबोधित करेंगे

पीएम मोदी 22 मई को बीकानेर आएंगे, यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनकी पहली यात्रा होगी. वे नाल एयरबेस का दौरा करेंगे और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशनोक स्टेशन का उद्घाटन करेंगे.

PM Modi
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई 2025 को राजस्थान के बीकानेर का दौरा करेंगे. यह उनकी पहली यात्रा होगी जब से भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था.

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने सीमा पार कई आतंकी अड्डों को नष्ट किया था, जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

बीकानेर का नाल एयरबेस, जो भारत-पाकिस्तान सीमा से लगभग 200 किलोमीटर दूर है, पीएम मोदी के दौरे का मुख्य केंद्र होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में कई रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिसमें देशनोक स्टेशन भी शामिल है. यह उद्घाटन डिजिटल माध्यम से होगा.

रिपोर्ट् के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी होंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा था, लेकिन हाल ही में युद्धविराम समझौते के बाद स्थिति सामान्य हुई है.

इस दौरे को रणनीतिक और प्रतीकात्मक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह भारत की आतंकवाद के खिलाफ कठोर नीति को दर्शाता है. मोदी के दौरे से पहले बीकानेर में तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक भी होगी. स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इस यात्रा को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ के लिए दुश्‍मनों ने खोदी थीं सुरंगें, 22 टनल उजागर हुईं, BSF ने कसा पेंच

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read