Bharat Express

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की बढ़ीं मुश्किलें, अवैध खनन मामले में NGT ने दिए जांच के आदेश, गोंडा के इस शख्स ने दर्ज कराई थी शिकायत

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

Brij Bhushan Sharan Singh

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (फोटो फाइल)

Illegal Mining Case:भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहलवानों की तरफ से लगाए गए यौन शोषण का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अब उनके खिलाफ अवैध खनन को लेकर एनजीटी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गोंडा जिले के रहने वाले रामसिंह नाम के एक शख्स ने 3 गांवों में अवैध खनन कराने की शिकायत दर्ज कराई थी.

एनजीटी ने दिए जांच के आदेश

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने जांच के लिए एक संयुक्त कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी खनन मामले की दर्ज शिकायत केो आधार पर जांच करेगी. गठित की गई कमेटी में पर्यावरण मंत्रालय, सीपीसीबी, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और गोंडा के जिलाधिकारी को शामिल किया गया है. कमेटी जांच में ये तय करेगाी कि अवैध खनन और ओवरलोड ट्रकों के चलते क्या पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है. अगर नुकसान हुआ है तो कितना और कैसे ?

यह भी पढ़ें- Allahabad High Court: नाबालिग के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहना अपराध, मुस्लिम कानून में इसकी इजाजत नहीं, हाई कोर्ट ने दिया फैसला

9 नंवबर तक रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी

एनजीटी ने जांच कमेटी को निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के अंदर उन जगहों का दौरा करें जहां पर अवैध खनन को लेकर शिकायत की गई थी. इसके साथ ही जांच कमेटी को 9 नवंबर तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. शिकायतकर्ता रामसिंह ने आरोप लगाया है कि गोंडा जिले क मझारथ, जैतपुर और नवाबगंज गांव में रेत का अवैध खनन कराया गया. रोज करीब 700 से ज्यादा ओवरलोड ट्रकों के चलने से सड़क और पुल को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही पर्यावरण पर भी इसका असर पड़ा है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read