Bharat Express

OP Soni Arrested : पंजाब के पूर्व डिप्टी CM ओपी सोनी गिरफ्तार, जानिए किस मामले में विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई

Punjab Former Deputy CM OP Soni Arrested: ओपी सोनी चन्नी सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके हैं. वह कैप्टन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे.

OP Soni Arrested

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी. (File Photo)

OP Soni Arrested in Punjab: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी की गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है. अमृतसर से पांच बार चुनाव जीते सोनी कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं. वो चन्नी सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके हैं. इतना ही नहीं कैप्टन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे. जानकारी के मुताबिक, उन्हें विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है.

आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई गिरफ्तारी

बताया जा रहा है कि ओपी सोनी को 2016 से 2022 की अवधि के दौरान आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया है. न्यूज एजेंसी के हवाले से पंजाब विजिलेंस के एक अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद ओपी सोनी के खिलाफ अमृतसर रेंज के पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (बी) और 13 (2) के तहत FIR दर्ज की गई है. मामले की जांच का आदेश 10 अक्तूबर 2022 को ही दी गई थी.

यह भी पढ़ें: UP Politics: “सीखना चाहिए समझौता करना”, UCC का समर्थन करते हुए अखिलेश को ओपी राजभर ने दी नसीहत, विपक्ष के सामने रखी ये मांग

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल, भारी बारिश के चलते CM केजरीवाल ने किया ऐलान

“सोनी के परिवार का आय से 168 फीसदी अधिक खर्च”

अधिकारी ने बताया कि 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2022 तक पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी और उनके परिवार की आय 4,52,18,771 रुपये थी. जबकि खर्च 12,48,42,692 रुपये था. डिप्टी सीएम के परिवार के पास इस आमदनी से अधिक खर्च का ब्यौरा नहीं था और यह खर्च आमदनी से करीब 168 फीसदी अधिक था. अधिकारी ने कहा कि इन अवधि के दौरान ओपी सोनी ने अपनी पत्नी सुमन सोनी और बेटे राघव सोनी के नाम पर संपत्तियां बनाईं.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read