अस्पताल में तैनात पुलिस
Punjab Sangrur jail : पंजाब के संगरूर जेल से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शुक्रवार (19 अप्रैल) शाम को जेल में बंद चार कैदियों के बीच खूनी संघर्ष में दो कैदियों की मौत हो गई व अन्य दो कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज पटियाला अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल का वीडियो सामने आया है.
जेल के अंदर लड़ाई की जानकारी जैसे ही जेल प्रशासन को मिली चारों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दो की मौत हो गई और दो को पटियाला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और लड़ाई की वजह तलाश रही है. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
घटना को लेकर डॉ. करनदीप कहेल ने मीडिया को बताया, “इस अस्पताल में कुल 4 मरीज जेल से लाए गए थे जिसमें से 2 की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर स्थिति में हैं. उन्हें आगे के उपचार के लिए पटियाला को रेफर किया गया है.”
दूसरी ओर जेल से अंदर हुए इस खूनी संघर्ष को लेकर जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठे हैं. तो वहीं सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि दो कैदियों की मौत अस्पताल आने से पहले ही हो चुकी थी इसके अलावा दो कैदियों के शरीर पर लड़ाई के बाद गंभीर चोटें मिली है. उनकी हालत को देखते हुए दोनों को पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में रेफर किया गया है. इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल में पुलिस कैदियों की निगरानी करती हुई नजर आ रही है.
#WATCH | Dr Karandeep Kahel says, "A total 4 patients were brought to this hospital from jail. 2 were dead and 2 people are in serious condition, they were referred to Patiala for further treatment" pic.twitter.com/IOeIatzeXj
— ANI (@ANI) April 19, 2024
-भारत एक्सप्रेस