Bharat Express

Rahul Gandhi Bike Ride: राहुल गांधी ने लद्दाख में खूब दौड़ाई बाइक, यहीं मनाएंगे पिता राजीव गांधी की जयंती

Rahul Gandhi Ladakh Visit: राजीव गांधी की जयंती मनाने के लिए लद्दाख दौरे पर राहुल गांधी पैंगोंग-त्‍सो झील तक बाइक से गए. कांग्रेस ने कहा कि वह लद्दाख के लुभावने परिदृश्यों में जीवन भर की यात्रा का आनंद ले रहे हैं. उनकी कई तस्‍वीरें सामने आई हैं. यहां देखें तस्वीरें-

लद्दाख में राहुल गांधी ने बाइक चलाई. (Source: Instagram/@incindia)

Rahul Gandhi Bike Riding PiCS: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख प्रदेश घूम रहे हैं. आज राहुल ने लद्दाख (Ladakh) में पैंगोंग-त्‍सो झील का बाइक से दौरा किया. बाइक राइडिंग की उनकी तस्‍वीरें कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की हैं. तस्‍वीरों में राहुल गांधी को हेल्‍मेट के साथ बाइक दौड़ाते हुए देखा जा सकता है. कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी लद्दाख के लुभावने परिदृश्यों में यात्रा का आनंद ले रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने कहा, ”20 अगस्‍त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है. ऐसे में उनके बेटे राहुल गांधी उनकी जयंती मनाने के लिए भारत के सबसे उत्‍तरी प्रदेश में हैं.” कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शनिवार को अपने लद्दाख दौरे के दौरान अपने पिता और पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती मनाने के लिए पैंगोंग झील पर बाइक की सवारी करते देखा गया.

राहुल गांधी ने कहा कि वह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक की यात्रा पर जा रहे हैं, जैसा कि उनके पिता कहा करते थे.

तस्‍वीरों में नजर आ रहा है कि राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान सुरक्षा गियर के साथ नीली पूरी बाजू की टी-शर्ट और घुड़सवारी पतलून पहनी थी. कुछ तस्‍वीरों में राहुल गांधी को अपने सहयात्रियों की टीम का नेतृत्व करते हुए देखा गया, तब वे पैंगोंग त्सो के रास्ते में खड़ी मोड़ों और घुमावों से गुजर रहे थे. पैंगोंग त्सो झील की यात्रा के दौरान गांधी ने वहां के लोगों से भी बातचीत की.

यह भी पढ़ें: BJP ने बोला राजेश पायलट पर हमला तो राजस्थान में कांग्रेस के दो खेमों में आई नजदीकियां, CM गहलोत ने ऐसे किया सचिन पायलट का समर्थन

कांग्रेस ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बाइक राइडिंग की तस्‍वीरें साझा कीं. बताया गया कि राहुल गांधी लेह-लद्दाख की दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को लेह पहुंचे. हालाँकि, अब उनका दौरा 25 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read