सीएम योगी और राहुल गांधी
CM Yogi Vs Rahul Gandhi: संसद सत्र के दौरान आज लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी ने हिंदुत्व पर बोलते हुए कुछ ऐसा कहा, जिससे सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया. राहुल गांधी संसद में कहते नजर आ रहे हैं, ‘जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वो हिंसा की बात करते हैं..हिंसक हैं’.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उपरोक्त बयान पर उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने उनको धिक्कारा. CM योगी ने कहा, “राहुल गांधी का बयान बचकाने से उभर नहीं पाया है. उनको यह पता होना चाहिए कि हिन्दू भारत का मूल समाज है. भारत की आत्मा है. हिन्दू जाति या संप्रदाय-सूचक शब्द नहीं है. मत और पंथ से अलग भारत की मूल आत्मा है.”
‘कांग्रेस के अगुआ को मांगनी चाहिए जनता से माफी’
CM योगी ने कहा, “राहुल गांधी ने हिन्दुओं पर जो टिप्पणी की है, वो सत्य से परे, भारत की मूल आत्मा को लहूलुहान करने वाली है. उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. मैं राहुल गांधी के इस वक्तव्य की निंदा करता हूं.” सीएम ने अयोध्या को लेकर दिए गए विपक्षी नेताओं के बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी.
#WATCH लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उनका बयान बचकाने से उभर नहीं पाया है…हिन्दू भारत का मूल समाज है। भारत की आत्मा है। हिन्दू जाति या सांप्रदाय सूचक शब्द नहीं है। मत और पंथ से अलग भारत की मूल आत्मा है। राहुल गांधी के इस बयान… pic.twitter.com/5uKe0mMRYc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2024
‘कांग्रेस ने अयोध्या को उसकी पहचान से वंचित किया’
CM योगी ने कहा, “कौन नहीं जानता है कि अयोध्या को उसकी पहचान से वंचित करने का कार्य आजादी के बाद से ही लगातार कांग्रेस करती रही. इन्होंने रामजन्मभूमि पर ताला लटकवाया. हिंदुओं को पूजा से वंचित करने का काम किया. और, आज जब अयोध्या अपने वैभव की पुर्नस्थापना के लिए फिर से पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रही है…तो कांग्रेस कैसे इसको अच्छा मान सकती है. अरे, इनके राज में तो अयोध्या के पास से बहती सरयू नदी के जल को भी रक्तरंजित करने का कार्य किया गया.”
हिंदू भारत की मूल आत्मा है। हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है।
गर्व है कि हम हिंदू हैं!
मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई, स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को यह बात भला कैसे समझ आएगी?
आपको विश्व के करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी… pic.twitter.com/afktbxel9c
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 1, 2024
‘झूठ का पुलिंदा है राहुल गांधी का बयान’
CM बोले— “राहुल गांधी का बयान झूठ का पुलिंदा है. सच्चाई ये है कि अयोध्या के अंदर 1733 करोड़ रुपये केवल मुआवजे के रूप में अयोध्यावासियों को प्रदेश सरकार ने उपलब्ध करवाए हैं. चाहे वह भक्तिपथ हो, रामपथ हो, जन्मपथ हो, चाहे वो एयरपोर्ट के निर्माण का हो या फिर 14 कोसी परिक्रमा के मार्ग का हो, वहां के एक एक नागरिक को, जिसके नाम पर जमीन थी, जिसके नाम पर दुकान थी, जिसके पास दुकान का पजेशन था..उन्हें उचित मुआवजा दिया गया. साथ ही शॉपिंग कॉम्पलेक्स में भी उनको जगह दी गई.”
CM बोले— “अब जो कांग्रेसी नेता बोल रहे हैं..वो सब अयोध्या और उत्तर प्रदेश को बदनाम करने की साजिश है. यह भारत की छवि को, अयोध्या धाम की छवि को दुनिया के अंदर खराब करने की, अपनी उस मानसिकता का हिस्सा है, जो ये आजादी के बाद से करते रहे हैं. जनता जल्द इनको उचित जवाब देगी.”
यह भी पढ़िए: जेपी नड्डा ने लगाया राहुल गांधी पर सरासर झूठ बोलने का आरोप, कहा— हिंदुओं से माफी मांगें कांग्रेस के सांसद
— भारत एक्सप्रेस