राहुल गांधी के भव्य स्वागत की तैयारी
विपक्षी गठबंधन INDIA की मुंबई में होने वाली बैठक अब और भी महत्वपूर्ण हो गई है. बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी. जिसमें राहुल गांधी का भव्य स्वागत किए जाने की तैयारी है. सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहत मिलने के बाद कांग्रेस में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. बैठक को महा विकास अघाडी की बीते शनिवार (5 अगस्त) को बैठक गई.
राहुल गांधी का भव्य स्वागत किए जाने की तैयारी
एमवीए की बैठक के बाद कांग्रेस नेता नसीम खान ने कहा कि इस मीटिंग में शरद पवार, अशोक चव्हाण, नाना पटोले और उद्धव ठाकरे के अलावा कई नेता शामिल हुए. जिसमें तय किया गया कि मुंबई में होने वाली बैठक की अगुवाई उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) करेगी. इसके साथ ही मीटिंग में राहुल गांधी का उत्साहपूर्वक स्वागत किया जाएगा.
मुंबई में होगी INDIA की बैठक
विपक्ष की होने वाली इस बैठक में गठबंधन के संयोजक को लेकर भी फैसला लिया जाएगा. नाम पर सहमति बनाने के अलावा सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर भी चर्चा होगी. विपक्षी पार्टियों की ये तीसरी बैठक है. इससे पहले 23 जून को पहली बैठक पटना में हुई थी. उसके बाद 15 जुलाई को बेंगलुरु में और अब मुंबई में होगी. बेंगलुरु में हुई बैठक में INDIA गठबंधन की घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया था.
यह भी पढ़ें- देश के 508 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, PM Modi आज रखेंगे पुनर्विकास की आधारशिला, यूपी के 55 स्टेशन शामिल
खरगे ने पिछली बैठक में कहा था कि मुंबई में होने वाली बैठक में 11 सदस्यों की एक समन्वय समिति का गठन किया जाएगा. इसके साथ ही समिति के संयोजक के नाम पर भी मुहर लगेगी. सीट बंटवारे को लेकर अरविंद केजरीवाल ने मांग की थी कि इसपर जल्द निर्णय लिया जाए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.