राहुल गांधी (फाइल फोटो)
Rahul Gandhi Speech: कांग्रेस ने आज महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रैली की है. नागपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गढ़ माना जाता है. ऐसे में आरएसएस के गढ़ से कांग्रेस बीजेपी और संघ को चुनौती देने की तैयारी कर चुकी है. इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि विचारधारा की लड़ाई चल रही है. इस लड़ाई की नींव ही विचारधारा से जुड़ी है. उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
बता दें कि कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र के नागपुर में हैं, तैयार हम रैली में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया, ”बीजेपी की कई MP मुझसे मिलते हैं. मुझसे एक बीजेपी का सांसद लोकसभा में छुपकर मिला, वह मुझसे कहता है कि बीजेपी में रहकर सहा नहीं जाता है. ऊपर से आदेश आता है, हमें पालन करना पड़ता है. चाहे अच्छा लगे या नहीं लगे.”
यह भी पढ़ें-Crime News: गुमला में मकान से मिला ढ़ाई साल पुराना कंकाल, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
#WATCH | At Congress’ ‘Hain Taiyyar Hum’ rally in Nagpur, Rahul Gandhi says, “A BJP MP, who was previously in Congress, told me that ‘ghulami’ works in BJP…” pic.twitter.com/AD7kxzvvJR
— ANI (@ANI) December 28, 2023
राहुल गांधी ने कहा है कि हमारे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सवाल किया कि जीएसटी से किसानों का क्या फायदा हुआ तो ये सवाल उन्हें अच्छा नहीं लगा. उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. राहुल गांधी ने कहा कि हमसे सवाल किया जाता है कि कांग्रेस ने क्या किया? आजादी से पहले देश में आते तो 500 से 600 से राजा मिलते और अंग्रेज थे. हिंदुस्तान की जन,ता को इस देश में कोई अधिकार नहीं था.
यह भी पढ़ें-Vivo Money Laundering Case: वीवो के अधिकारियों की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने की 5 दिन हिरासत बढ़ाने की मांग
राहुल गांधी ने कहा है कि गरीब व्यक्ति की जमीन राजा को अगर अच्छी लगी तो एक सेकेंड में राजा लेकर जा सकता था. सारे के सारे अधिकार की रक्षा संविधान करता है. इसको बाबासाहेब आंबेडकर, महात्मा गांधी औऱ जवाहरलाल नेहरू ने बनाया. आरएसएस और बीजेपी के लोग संविधान के खिलाफ थे, आज झंडा फहराते हैं लेकिन कई सालों तक तिरंगे को सैल्यूट नहीं मारते थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.