Bharat Express

Nuh Violence: नूंह हिंसा पर बोले राहुल गांधी- ये कैसी देशभक्ति, जहां भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है…इस हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा

हरियाणा के नूंह जिले में शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा में अब तक कई लोगों की मौत हो गई और तमाम घायल हैं. हिंसा की आग आसपास के जिलों में भी पहुंच गई है.

rahul-gandhi-9-1

राहुल गांधी (फोटो सोशल मीडिया)

हरियाणा के नूंह जिले में शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा में अब तक कई लोगों की मौत हो गई और तमाम घायल हैं. हिंसा की आग आसपास के जिलों में भी पहुंच गई है. स्थिति को काबू करने के लिए संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. वहीं अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंसा को लेकर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने नूंह और मेवात में हुई हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है.

राहुल गांधी ने लोगों से की अपील

राहुल गांधी ने कहा कि ” ये कैसी देशभक्ति है, जहां भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है. भारत के विकास के लिए जरूरी है कि देश मे शांति कायम रहे. लोग अमन-चैन से रहें. हिंसा से सिर्फ देश का नुकसान होना. इससे हासिल कुछ भी नहीं होगा.”

राहुल गांधी ने लोगों से की अपील

राहुल गांधी ने देश में हो रही हिंसा को लेकर कहा, देश में नफरत फैलाना, भाई को भाई से लड़ाना कैसी देशभक्ति है? शुरू से बोल रहा हूं कि देश कभी भी नफरत और क्रोध से आगे नहीं बढ़ेगा. भारत की प्रगति हो, इसके लिए जरूरी है कि देश में शांति हो. सभी भारतवासियों से अपील करता हूं कि भाईचारा बनाए रखें और किसी के बहकावे में आकर हिंसा न करें, इससे कुछ भी हासिल नहीं होगा.

31 जुलाई को भड़की थी हिंसा

गौरतलब है कि 31 जुलाई को नूंह में एक धार्मिक जुलूस निकालने के दौरान एक समुदाय ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया था और वाहनों में तोड़-फोड़ करने के बाद आग लगा दी थी. जिसके बाद कई जगहों पर हिंसा की आग भड़क गई थी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. इसके अलावा 5 अगस्त तक हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया है.

यह भी पढ़ें- Seema Haider: बॉलीवुड में सीमा हैदर की हुई एंट्री! इस फिल्म निर्माता ने दिया काम करने का ऑफर, निभाएंगी RAW एजेंट का किरदार

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी वी एस एन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के कई जिलों, जिसमें पलवल, नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम में अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं. इसलिए इन जिलों में इंटरनेट सेवा सस्पेंड करने का आदेश जारी किया गया है. जिससे किसी तरह की कोई हिंसा न भड़कने पाए.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read