Bharat Express

Delhi NCR Rains: राजधानी में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, IMD का अलर्ट- 19 अप्रैल को भी होगी झमाझम

Delhi NCR News: दिल्ली में आज रात तेज हवाओं और बारिश से मौसम सुहावना हो गया. IMD ने शनिवार को भी गरज, बिजली और धूल भरी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

delhi noida rain

दिल्ली-नोएडा में बारिश का एक दृश्य।

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Delhi Weather: भीषण गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को शुक्रवार रात बड़ी राहत मिली. अचानक तेज हवाओं के बाद बारिश से मौसम सुहावना हो गया.

दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में कुछ घंटे पहले आसमान में अचानक काले बादल छा गए और उसके बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. वसंत कुंज इलाके में धूल भरी आंधी के कारण वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई. हालांकि, मौसम में अचानक आए बदलाव ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को भी गरज के साथ बिजली चमकने और धूल भरी आंधी की चेतावनी दी है. साथ ही बारिश की भी संभावना व्यक्त की गई है. पूरे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों के लिए हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.

rains in delhi ncr

मौसम विभाग के मुताबिक, 19 अप्रैल की शाम को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं. शाम के दौरान 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 37 से 39 डिग्री सेल्सियस और 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इतना ही नहीं, सुबह के समय 10-12 किमी प्रति घंटे की हवा चलने की संभावना है, जो दोपहर के दौरान धीरे-धीरे बढ़कर 20-24 किमी प्रति घंटे हो जाएगी.

वहीं, 20 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हवा की गति 10-20 किमी/घंटा रहेगी. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 36 से 38 डिग्री सेल्सियस और 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 21 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 37 से 39 डिग्री सेल्सियस और 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read