सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या
UP Politics: अपने विवादित बयान और भाजपा सरकार पर हमला बोलने के चलते हमेशा चर्चा में बने रहने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है. उनके बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह केन्द्र व राज्य सरकारों, शंकराचार्य, पुजारियों और कुछ बड़े उद्यमियों पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि, इस देश को राज गद्दी, सेठ गद्दी और मठ गद्दी तीनों मिल कर लूट रही हैं. उनका ये बयान रविवार को सामने आया है.
एक कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाषण दिया और उसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘‘आज तीनों गद्दी मिलकर देश को लूट रही हैं.” इसी के साथ जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह लगातार भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि, ”आज हमारे देश में केवल तीन गद्दी है. एक गद्दी राजगद्दी, यानी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की गद्दी. दूसरी गद्दी, मठ की गद्दी, शंकराचार्य, पंडे-पुजारियों की गद्दी. तीसरी गद्दी, सेठ की गद्दी, अडाणी और अंबानी की गद्दी.”
"आज तीनों गद्दी मिलकर देश को लूट रहे हैं।" pic.twitter.com/PXwHVdJpqc
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) August 6, 2023
इसके बाद वह बोलते हैं कि, ”आज इन तीनों गद्दियों में गठजोड़ हो गया है.” इसी के साथ उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘‘जब राजगद्दी पर खतरा आता है, तब सेठ की गद्दी और मठ की गद्दी राजगद्दी को बचाने के लिए अपनी पूरी तिजोरी खोल देती है. वह आगे कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि, “जब मठ पर खतरा आता है तब सेठ की गद्दी और राजगद्दी उसको फाइनेंस करती है.” इसके बाद वह एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहते हैं कि, “जब सेठ की गद्दी पर खतरा आता है, तब राजगद्दी और मठ की गद्दी उसके साथ खड़ी हो जाती है.’’ ये कहने के बाद उन्होंने खुलकर आरोप लगाया और जनता से कहा कि, “इन तीनों गद्दी में आप कहीं नहीं हो. ये तीनों गद्दी मिलकर आज देश को लूट रहे हैं.”
-भारत एक्सप्रेस