Bharat Express DD Free Dish

राजा रघुवंशी के हत्यारों के लिए कौन सी सजा की मांग कर रहा परिवार? मां और भाई ने बताया, आप भी जान लीजिए

की शादी सोनम से हुई थी और दोनों हनीमून मनाने मेघालय गए थे. शिलांग में दोनों के लापता होने की बात सामने आई. बाद में राजा का शव एक खाई में मिला,

Raja Raghuvanshi

सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी (फाइल फोटो)

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या के मामले में गिरफ्तार पत्नी सोनम और अन्य आरोपियों से पूछताछ तेज हो गई है. वहीं, पूरे घटनाक्रम को लेकर राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मेघालय पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि सोनम और साथ देने वाले लोगों को फांसी की सजा दी जाए. उन्‍होंने सोनम का केस नहीं लड़ने के लिए भी वकीलों से अनुरोध किया है.

Raja Raghuvanshi की मां ने क्या कहा?

राजा की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि इन लोगों ने हमारे बच्‍चे के साथ बहुत गलत किया है. जब तक इन अपराधियों को सजा नहीं मिलती, राजा को इंसाफ नहीं मिलेगा. उन्‍होंने कहा कि राजा (Raja Raghuvanshi) को इंसाफ मिलना चाहिए और प्रशासन से अनुरोध किया कि अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए. उन्‍होंने कहा कि सोनम के इरादे की थोड़ी सी भी भनक होती तो हम शादी के लिए तैयार ही नहीं होते.

शिलांग में हुई थी Raja Raghuvanshi की हत्या

उल्लेखनीय है कि इंदौर के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की शादी सोनम से हुई थी और दोनों हनीमून मनाने मेघालय गए थे. शिलांग में दोनों के लापता होने की बात सामने आई. बाद में राजा का शव एक खाई में मिला, जबकि सोनम लापता थी. बाद में सोनम भी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिल गई. सोनम के मिलने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि राजा की हत्या की गई है और उसमें सोनम का साथ कुछ लोगों ने दिया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विशाल चौहान भी है, जो इंदौर का ही रहने वाला है.

यह भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder: क्या था सोनम रघुवंशी का कुल्हाड़ी प्लान, सुपारी किलर्स ने हत्या करने से मना किया तो दिया 20 लाख का ऑफर

विशाल और राज कुशवाहा ने रची थी हत्या की साजिश

बता दें कि मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड के एक आरोपी विशाल चौहान को लेकर पुलिस उसके घर पहुंची. पुलिस ने यहां विशाल से न केवल पूछताछ की, बल्कि घर की तलाशी भी ली. कहा यह जा रहा है कि राजा की हत्या की साजिश विशाल और राज कुशवाहा ने इसी मकान में रची थी. मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने गए कपल के साथ हुई दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने का आग्रह किया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read