राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फोटो फाइल)
राजस्थान के सीएम सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में गत दिनों आंधी-तूफान, बरसात और ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नुकसान का आकलन कराया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ितों की हरसंभव सहायता की जाएगी.
सीएम गहलोत ने इस आपदा में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति, शोक संतप्त परिवारजनों को आघात सहन करने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “राज्य सरकार पीड़ितों की हरसंभव सहायता करेगी. इस आपदा में जान गंवाने वाले सभी मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं.”
बता दें कि राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भाग में कई स्थानों पर भारी वर्षा हुई, जबकि राज्य के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. आपदा राहत एवं प्रबंधन विभाग के मुताबिक, पिछले दो दिनों में राज्य में बारिश और तूफान से कुल 13 लोगों की मौत हुई है. टोंक में दस जबकि अलवर, जयपुर और बीकानेर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.
प्रदेश के कई जिलों में आए आंधी, तूफान व बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राज्य सरकार पीड़ितों की हरसंभव सहायता करेगी। इस आपदा में जान गंवाने वाले सभी मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं। सभी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 27, 2023
राजस्थान के कई जिलों में हो रही भारी बारिश
पिछले 24 घंटों में भीलवाड़ा मंडल में 11 सेंटीमीटर, हनुमानगढ़ के रावतसर में छह सेंटीमीटर, सीकर के फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ में व चूरू के तारानगर में पांच-पांच सेंटीमीटर, अलवर के थानागाजी, श्रीगंगानगर के करनपुर, हनुमानगढ़ के नोहर, चूरू के रतनगढ़ व राजगढ़ में चार-चार सेंटीमीटर, झुंझनू के सीकर, उदयपुरवटी और चिड़ावा, भीलवाड़ा के बनेरा व अजमेर के टाटगढ़ में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.
साथ ही, इस अवधि के दौरान कई अन्य स्थानों पर एक से तीन सेंटीमीटर के बीच बारिश दर्ज की गई. इस बीच, विभाग ने जून से सितंबर तक मानसून में औसतन 96 प्रतिशत वर्षा के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने का अनुमान जताया है. विभाग ने जून में राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.