राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश-दुनिया के रामभक्तों में भारी उत्साह है. अयोध्या से लेकर देश की गलियों तक लोग भगवान श्रीराम पर बने अलग-अलग गानों और धुनों के माध्यम से भक्ति में डूबे हुए हैं. वहीं हाल ही में आए एक और गाने ‘हे भारत के राम, विराजो अपने धाम’ ने धूम मचा रखी है. गाने को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है. शंकर महादेवन, कैलाश खेर, शान और आकृति कक्कड़ ने इस गाने को अपने सुरीले स्वरों में पिरोया है. वहीं गाने को पीएम मोदी की सराहना भी मिली है. बता दें कि ‘हे भारत के राम, विराजो अपने धाम’ गाने को संयुक्त रूप से जेनिथ ग्रुप के चेयरमैन हरि शंकर टिबरेवाल और भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेन्द्र राय ने प्रोड्यूस किया है.
पीएम मोदी ने गाने को लेकर कही यह बात
पीएम मोदी ने ‘हे भारत के राम, विराजो अपने धाम’ गाने का लिंक अपने एक्स एकाउंट से शेयर करते हुए लिखा ‘रामलला के आगमन को लेकर हर तरफ उनके भक्तों के जोश भरे उद्गार देखने को मिल रहे हैं. इस अवसर से जुड़ा यह गीत इसी भावना को अभिव्यक्त करता है.’ पीएम मोदी द्वारा गाने को प्रोत्साहन मिलने के बाद गाने के निर्माण से जुड़े लोगों में भारी उत्साह है.
रामलला के आगमन को लेकर हर तरफ उनके भक्तों के जोश भरे उद्गार देखने को मिल रहे हैं। इस अवसर से जुड़ा यह गीत इसी भावना को अभिव्यक्त करता है। #ShriRamBhajan https://t.co/N2XGqysH0Z
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2024
भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय ने जताया पीएम मोदी का आभार
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इस राम भजन की सराहना किए जाने के बाद भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेन्द्र राय ने पीएम मोदी का आभार जताया है. उन्होंने अपने एक्स एकाउंट पर आभार जताते हुए लिखा ‘हे भारत के राम, विराजो अपने धाम! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद जिन्होंने इस गीत को सराहा है. श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर जिस तरह की जन भावना उमड़ी रही है उसी भावना को इस “राम एंथम” में पिरो कर आप तक पहुंचाने की ये हमारी कोशिश है. इस राम भजन को मैंने संयुक्त रूप से जेनिथ ग्रुप के चेयरमैन हरि शंकर टिबरेवाल जी के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. इस राम एंथम को स्वर दिया है शंकर महादेवन, कैलाश खेर, शान एवं आकृति कक्कड़ ने.’
हे भारत के राम, विराजो अपने धाम!प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद जिन्होंने इस गीत को सराहा है।श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर जिस तरह की जन भावना उमड़ी रही है उसी भावना को इस “राम एंथम” में पिरो कर आप तक पहुंचाने की ये हमारी कोशिश है।इस राम भजन को मैंने संयुक्त रूप से… https://t.co/m7Jz1bw0wP
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) January 21, 2024
‘हे भारत के राम…’ ने जगाई भक्ति की अलख
‘हे भारत के राम, विराजो अपने धाम’ भजन को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के बोल और इसके विजुअल भी काफी सुंदर हैं. शंकर महादेवन, कैलाश खेर, शान एवं आकृति कक्कड़ की आवाज ने गाने में चार चांद लगा दिया है.