Bharat Express

Ram Mandir: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान, अमित मालवीय बोले- हिंदुओं के खिलाफ उगल रहे जहर

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने अमेरिका में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘हम बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहे हैं. इन पर कोई बात नहीं होती लेकिन हर कोई राम, हनुमान और मंदिर की बात करता है.

Congress leader Sam Pitroda

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा द्वारा राम मंदिर को लेकर दिए गए बयान पर विवाद छिड़ गया है. सैम पित्रोदा ने कहा कि हमारे सामने इस समय बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी समस्या है. इनके बारे में कोई बात ना करके हर कोई राम, हनुमान और मंदिर की बात करता रहता है और मैं पहले भी कह चुका हूं कि, क्या मंदिरों से रोजगार चलता है. जिसके बाद भाजपा ने इस मामले को मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

BJP ने साधा निशाना 

दरअसल भाजपा नेता तरुण चुग ने इस मामले में कहा कि राम जन्मभूमि का फैसला न हो, इसके लिए ये लोग अदालत जाते हैं. मंदिर के निर्माण का काम शुरू ना हो इसके लिए भी अदालत जाते हैं. राहुल गांधी और कांग्रेस के तथाकथित विदेशी संस्कृति से प्रभावित नेताओं को श्रीराम जन्मभूमि से इतनी ईर्ष्या क्यों है ? जिसके बाद बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए पलटवार किया ओर कहा जो खुद बेरोजगार हो, ऐसा व्यक्ति दूसरे युवाओं को बेरोजगारी पर चिंता करने का नैतिक अधिकार नहीं रखता है.

इसे भी पढ़ें : Kanpur Airport: कनपुरियों के लिए बड़ी खबर- 16 से शुरू होगी कानपुर-दिल्ली फ्लाइट, मुंबई और बेंगलुरु के यात्री आज से ही कर सकेंगे हवाई सफर

‘हुआ तो हुआ’ वाला विवादित बयान

सैम पित्रोदा के इस बयान पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि वे हिंदुओं के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पित्रोदा इससे पहले भी कुछ विवादित बयान दे चुके हैं. सैम पित्रोदा के कारण 2019 में कांग्रेस पार्टी को एक बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था. जब पित्रोदा ने सिख विरोधी दंगों पर पूछे गए सवालों को खारिज करने की कोशिश करते हुए कहा था ‘हुआ तो हुआ’ शब्दों का इस्तेमाल किया था.

आपको बता दें, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते है. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों पर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद कांग्रेस की बयान को लेकर भी आलोचना हुई थी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read