Bharat Express

Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर पर आया कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान, BJP पर हुए हमलावर

Shashi Tharoor ने राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने समारोह के निमंत्रण पर सवाल उठाए हैं.

Ram Mandir News: 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसको लेकर भव्य तैयारियां की गई है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सत्ता पक्ष-विपक्ष और अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल होंगे. इन नेताओं को राम मंदिर के ट्रस्ट द्वारा निमंत्रण भेजा गया है. वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बुधवार को राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए होने वाले समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है.

बीजेपी पर हमला करते हुए शशि थरूर ने कहा कि वह धर्म को एक व्यक्तिगत विशेषता के रूप में देखते हैं, न कि राजनीतिक दुरुपयोग के लिए. केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर ने सैम पित्रोदा की बात दोहराई, कि मंदिर सरकार का मामला नहीं है. शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स लिखा है कि प्रेम ने मुझसे सवाल किए, जानना चाहा कि क्या मैं 22 जनवरी को अय़ोध्या जा रहा हूं. मैंने उन्हें बताया है रि मुझे आमंत्रित नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें-MSP Hike by Modi Government: मोदी सरकार ने किसानों के लिए की बड़ी घोषणा, नारियल के न्यूनतम समर्थन मूल्य में किया इजाफा

शशि थरूर ने कहा है कि मैंने धर्म को एक पर्सनल रूप में देखा है, पॉलिटिकल तौर पर नहीं. बीजेपी का नाम लिए बिना थरूर ने कहा है कि मीडिया उन लोगों के हाथो में खेल रहा है, जो मंदिर आयोजन से राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं. थरूर ने आगे कहा, “मंदिर सरकार का मामलानहीं है, बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, लोक कल्याण और राष्ट्रीय सुरक्षा ये सभी मुद्दे सरकार से जुड़े हैं. लेकिन मीडिया मंदिर के मुद्दे को खबर बनाकर उन मुद्दों से ध्यान हटाने में मदद कर रहा है.

यह भी पढ़ें-मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर मसरत आलम के खिलाफ बड़ा एक्शन, आतंकी गतिविधियों के चलते लगा प्रतिबंध

बता दें कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी को भी निमंत्रण मिला है. हालांकि, पार्टी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की थी, जिसके चलते बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है कि पार्टी अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read