States Declared Holiday and Dry Day on 22 January: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होना है. आयोजन के लिए अयोध्या दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार है. पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. कार्यक्रम के लिए कई वीआईपी को न्योता भेजा गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर ट्रस्ट के अधिकारी और प्रशासन जी जान से जुटे हैं. इस बीच प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर में अनुष्ठान भी शुरू हो चुके हैं.
इस बीच कई राज्यों में स्कूलों ने अवकाश घोषित किया है. हालांकि राज्यों में भी इस आयोजन को लेकर अलग-अलग तैयारियां की जा रही है. आइये एक नजर डालते हैं राज्यों की स्थिति पर-
उत्तरप्रदेश- यूपी में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए अवकाश घोषित किया गया है. इसके साथ ही पूरे राज्य में शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, आधे दिन बंद रहेंगे देश के सभी सरकारी दफ्तर
एमपी- एमपी में सीएम मोहन यादव ने 22 जनवरी को छुट्टी घोषित की है. इसके साथ ही शराब और भांग की दुकानों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा सभी लोगों से 22 जनवरी को दीपावली मनाने के लिए कहा गया है.
हरियाणा- हरियाणा में भी सरकार ने 22 जनवरी को स्कूल बंद रखने की घोषणा की है. इसके अलावा प्रदेश में शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.
छत्त्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ सरकार ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए राज्य की सभी सरकारी स्कूलों और काॅलेजों में 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया है. सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सियाराम को पूरा संसार जानता है. मैं आपको प्रणाम करता हूं. इसके अलावा यहां भी 22 जनवरी को पूरे राज्य में लोगों से दीपावली मनाने की अपील की गई है.
गोवा- गोवा में भाजपा की प्रमोद सांवत सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और स्कूलों के लिए छुट्टी की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इस दिन अवकाश रहेगा.