Bharat Express

जी-20 समिट के लिए तैयार हुआ RBI का पवेलियन, e-RUPI पर रहेगा खास फोकस, मेहमानों को बिना अकाउंट के पेमेंट की मिलेगी सुविधा

दिल्ली में 9-10 सिंतबर को जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दिल्ली विदेशी मेहमानों के स्वागत को लेकर तैयार है.

जी-20 समिट के लिए तैयार हुआ RBI का पवेलियन

दिल्ली में 9-10 सिंतबर को जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दिल्ली विदेशी मेहमानों के स्वागत को लेकर तैयार है. इसी कड़ी में प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में रिजर्व बैंक ने एक शानदार पवेलियन तैयार किया है. जिसमें फाइनेंशियल सेक्टर में भारत नए वित्तीय प्रौधोगिकियों को प्रदर्शित करेगा.

e-RUPI भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक डिजिटल करेंसी

बता दें कि रिजर्व बैंक की तरफ से तैयार किए गए पैवेलियन में e-RUPI पर खास फोकस रहेगा. क्योंकि e-RUPI भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक डिजिटल करेंसी है. रिजर्व बैंक की e-RUPI करेंसी को क्रिप्टोकरेंसी को चुनौती देने के लिए लॉन्च करने का फैसला लिया गया है.

RBI पब्लिक टेक प्लेटॉफॉर्म का करेगा प्रदर्शन

इसके अलावा आरबीआई अपना ध्यान ग्रामीण क्रेडिट को बढ़ाने पर केंद्रित कर रहा है. इसके लिए RBI पब्लिक टेक प्लेटॉफॉर्म (PTP) का प्रदर्शन समिट के दौरान इसी पवेलियन से करेगा. आरबीआई ग्रमीण इलाकों में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) और डेयरी लोन के आसान तरीके से अप्रूवल के बारे में भी जानकारी देगा.

यह भी पढ़ें- G20 Summit: विदेशी मेहमानों का होगा भव्य स्वागत, चांदी के बर्तनों में परोसे जाएंगे लजीज व्यंजन, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 1 लाख 30 हजार जवान

UPI के जरिए विदेशी मेहमानों को पेमेंट की सुविधा

आरबीआई सभी विदेशी मेहमानों को भारत में बिना अकाउंट के भी यूपीआई (Unified Interface Payment) के जरिए भुगतान करने की सुविधा देगा. इससे भारतीय रिजर्व बैंक यूपीआई तकनीक को दुनिया के अन्य 20 देशों के प्रतिनिधियों के सामने प्रदर्शित करने में सफल होगा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read