फोटो-सोशल मीडिया
Republic Day-2024: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के मौके पर डोईवाला में एक बड़ी घटना के बाद घटना स्थल पर हड़कम्प मच गया लेकिन अधिकारी ने धैर्य के साथ ध्वजारोहण कर तिरंगे की शान रखी और लहूलुहान होने के बावजूद अपने फर्ज को निभाने से नहीं चूके. दरअसल यहां पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चे भी मौजूद थे. कार्यक्रम डोईवाला शुगर मिल में आयोजित किया गया था. बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक सुरक्षाकर्मी से ध्वजारोहण से पहले अचानक गोली चल गई, जो सीधे शुगर मिल के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर सीनीयर पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप को लगी, जिससे वह घायल हो गए और उनके पेट से खून निकलने लगा. गोली चलते ही कैम्पस में हड़कम्प मत गया लेकिन अधिकारी ने ध्वजारोहण किया और उसके तुरंत बाद उनको अस्पताल ले जाया गया. तो उधर सुरक्षाकर्मी को निलंबित कर दिया गया है और जांच कमेटी गठित कर दी गई है.
बता दें कि 26 जनवरी को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि झंडारोहण के दौरान शुगर मिल का सुरक्षकर्मी हर्ष फायरिंग के लिए बंदूक उठाता है. बंदूक को आसमान में करने की बजाए नीचे के दौरान ही गोली चल जाती है. इससे गोली जमीन में टकराते हुए उसके छर्रे शुगर मिल के अधिकारी के पेट में जा लगते हैं और वह पेट पकड़ लेते है. बताया जा रहा है कि छर्रे लगने से अधिकारी बुरी तरह से घायल हो गए थे और पेट से खून निकलने लगा था. बावजूद इसके पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप झंडा फहराते रहे. इसके बाद शुगर मिल के स्टाफ ने उन्हें सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि शुगर मिल में नियुक्त सुरक्षा गार्ड सुभाष वर्मा द्वारा हर्ष फायरिंग के दौरान ये घटना हुई. फिलहाल उनको निलम्बित कर दिया गया है और जांच कमेटी मामले की जांच में जुट गई है.
इस एक्ट के तहत दर्ज हुआ है मुकदमा
बता दें कि जिस दौरान शुगर मिल में हर्ष फायरिंग हुई. उस समय बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, मिल स्टॉफ और अन्य लोग भी मौजूद थे. ऐसे में माना जा रहा है कि अगर जरा सी चूक हो जाती तो ये घटना एक बड़ी घटना में तब्दील हो सकती थी. घटना को लेकर एसएसपी देहरादून के निर्देश पर डोईवाला पुलिस ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए धारा 338 व 30 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी सुरक्षाकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
Hours after an accidental gunshot injured an official during #RepublicDay celebration at sugar mill near #Dehradun @DehradunPolice has acted & filed case against guard (now suspended). The official is said to be out of danger. pic.twitter.com/r1STwvPKo9
— Anupam Trivedi (@AnupamTrivedi26) January 26, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.