Bharat Express

Uttarakhand Avalanche: हिमस्खलन की चपेट में आए 55 मजदूरों में से 47 बचाए गए, 8 की तलाश जारी; ग्राउंड जीरो पर CM धामी

Badrinath Avalanche News: उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमस्खलन में फंसे 55 मजदूरों में से 47 को बचा लिया गया, अभी 8 की तलाश जारी है. मुख्यमंत्री धामी और रेस्क्यू टीमें युद्धस्तर पर बचाव कार्य में जुटी हैं.

उत्तराखंड हिमस्खलन

उत्तराखंड हिमस्खलन

Avalanche Rescue in Uttarakhand: उत्तराखंड के चमोली जिले में भीषण हिमस्खलन हुआ, जिससे वहां काम कर रहे बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के 55 मजदूर बर्फ की चपेट में आ गए. यह घटना माणा गांव की है, जहां से अब तक 47 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि बाकी 8 की तलाश जारी है. मजदूरों में उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के लोग शामिल थे.

अधिकारियों ने बताया कि हिमस्खलन के वक्‍त मजदूर कंटेनर हाउस में मौजूद थे, तब एक बड़ा हिमखंड पहाड़ से गिरा और मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया. बहरहाल, NDRF, SDRF, ITBP, BRO और आर्मी के 200 से ज्यादा जवान मजदूरों के रेस्क्यू में जुटे हुए हैं.

सेना, NDRF-SDRF और बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की टीमें रेस्क्यू में जुटी.

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमें

बर्फ में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. रेस्क्यू टीम में NDRF, SDRF, ITBP, BRO और आर्मी के 200 से ज्यादा जवान शामिल हैं. इन जवानों ने सुबह से ही ऑपरेशन को तेज कर दिया था और अब तक 47 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. इसके अलावा, फंसे मजदूरों में चार घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जोशीमठ भेजा जा रहा है, जबकि एम्स को अलर्ट मोड में रखा गया है.

सीएम धामी की सक्रियता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इस संकट के समय राज्य सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है. सीएम धामी ने आपदा परिचालन केंद्र का दौरा कर जानकारी ली और रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता की कामना की.

प्रधानमंत्री मोदी ने ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि इस आपदा में सरकार पूरी तत्परता से काम कर रही है और जल्द ही सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाला जाएगा.

मौसम का असर और सावधानी

वहीं, चमोली में अभी भी हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है, और मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड में बारिश के आसार जताए हैं. इस दौरान बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. सीएम धामी ने कहा कि अगर मौसम अनुकूल रहा, तो सेना के अधिकारियों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन को और तेज किया जाएगा.

रेस्क्यू में सहयोग की अपील

उत्तराखंड सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के बीच समन्वय से रेस्क्यू अभियान जारी है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी राज्य सरकार से लगातार संपर्क बनाए रखा है और श्रमिकों के परिजनों को आश्वस्त किया है.

  • भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read