
उत्तराखंड हिमस्खलन
Avalanche Rescue in Uttarakhand: उत्तराखंड के चमोली जिले में भीषण हिमस्खलन हुआ, जिससे वहां काम कर रहे बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के 55 मजदूर बर्फ की चपेट में आ गए. यह घटना माणा गांव की है, जहां से अब तक 47 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि बाकी 8 की तलाश जारी है. मजदूरों में उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के लोग शामिल थे.
अधिकारियों ने बताया कि हिमस्खलन के वक्त मजदूर कंटेनर हाउस में मौजूद थे, तब एक बड़ा हिमखंड पहाड़ से गिरा और मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया. बहरहाल, NDRF, SDRF, ITBP, BRO और आर्मी के 200 से ज्यादा जवान मजदूरों के रेस्क्यू में जुटे हुए हैं.
#ChamoliPolice releases a list of names of 55 workers who got trapped in avalanche in Mana of Chamoli district, Uttarakhand on 28th February.
As per State Disaster Management Secretary Vinod Kumar Suman, 33 workers have been rescued. There were 55 workers there.… pic.twitter.com/dqH6Gn4tYs
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) March 1, 2025

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमें
बर्फ में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. रेस्क्यू टीम में NDRF, SDRF, ITBP, BRO और आर्मी के 200 से ज्यादा जवान शामिल हैं. इन जवानों ने सुबह से ही ऑपरेशन को तेज कर दिया था और अब तक 47 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. इसके अलावा, फंसे मजदूरों में चार घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जोशीमठ भेजा जा रहा है, जबकि एम्स को अलर्ट मोड में रखा गया है.
#WATCH | उत्तराखंड | माना हिमस्खलन में फंसे BRO के कर्मचारियों को हवाई मार्ग से जोशीमठ पहुंचाया जा रहा है।
अब तक फंसे हुए कुल 55 बीआरओ कर्मचारियों में से 47 को बचा लिया गया है। pic.twitter.com/mi0dRfFcas
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2025
सीएम धामी की सक्रियता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इस संकट के समय राज्य सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है. सीएम धामी ने आपदा परिचालन केंद्र का दौरा कर जानकारी ली और रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता की कामना की.
#WATCH | देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “48 लोगों को बचा लिया गया है और बाकी 7 लोगों को बचाने के लिए हर प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं। यह चुनौतिपूर्ण है क्योंकि आसपास के क्षेत्रों में बिजली का संपर्क कट गया है लेकिन वहां जल्द से जल्द इसे बहाल करने… pic.twitter.com/XuezmRcvGE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2025
#WATCH | देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “घटनास्थल पर 8 कंटेनर थे, जिनमें से 5 का पता लगा लिया गया है। आज सुबह बचाए गए 14 लोग भी एक कंटेनर में थे। शेष तीन कंटेनरों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है…” pic.twitter.com/bMHiqJfmIS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने ली जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि इस आपदा में सरकार पूरी तत्परता से काम कर रही है और जल्द ही सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाला जाएगा.
#WATCH | देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले में चल रहे बचाव अभियान का निरीक्षण करने के बाद IT पार्क स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/M5jkfonbeD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2025
मौसम का असर और सावधानी
वहीं, चमोली में अभी भी हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है, और मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड में बारिश के आसार जताए हैं. इस दौरान बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. सीएम धामी ने कहा कि अगर मौसम अनुकूल रहा, तो सेना के अधिकारियों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन को और तेज किया जाएगा.
#WATCH जोशीमठ, चमोली (उत्तराखंड): आईटीबीपी कमांडेंट विजय कुमार ने कहा, “55 लोग फंसे हुए थे, जिनमें से 47 को बचा लिया गया है। 2-3 लोगों को फ्रैक्चर और सिर में चोट है। उन्हें भर्ती कराया गया है। 8 लोग लापता हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें आज शाम तक बचा लिया जाएगा। उम्मीद है कि वे… pic.twitter.com/a4Gg2UQT9k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2025
रेस्क्यू में सहयोग की अपील
उत्तराखंड सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के बीच समन्वय से रेस्क्यू अभियान जारी है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी राज्य सरकार से लगातार संपर्क बनाए रखा है और श्रमिकों के परिजनों को आश्वस्त किया है.
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.