Bharat Express

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले से जुड़े लश्कर के आतंकी आदिल थोकर के घर को सेना ने बम से उड़ाया, आसिफ शेख के घर पर चला बुलडोजर

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी आसिफ शेख ने पहलगाम (Pahalgam) हमले की साजिश रचने में आतंकियों की मदद की थी, इसके साथ ही उसने दक्षिण कश्मीर के त्राल स्थित अपने घर पर उन्हें ठहराया था.

Pahalgam

लश्कर के आतंकी आसिफ शेख का घर जमींदोज.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम (Pahalgam) में हुए हमले से जुड़े लश्कर के दो आतंकियों के घर को सेना जमींदोज कर दिया है. त्राल स्थित आसिफ शेख का घर सेना बुलडोजर चलाकर गिरा गिया. इसके साथ ही अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित आतंकी आदिल थोकर उर्फ ​​आदिल गुरी घर को भी सुरक्षा बलों ने बम लगाकर मलबे में तब्दील कर दिया. बताया जा रहा है कि आसिफ शेख ने हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को अपने घर में पनाह दी थी.

Pahalgam हमले के आतंकियों की मदद का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी आसिफ शेख ने पहलगाम (Pahalgam) हमले की साजिश रचने में आतंकियों की मदद की थी, इसके साथ ही उसने दक्षिण कश्मीर के त्राल स्थित अपने घर पर उन्हें ठहराया था. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने उसके घर को बुलडोजर से गिरा दिया है.

इलाके में स्थिति तनावपूर्ण

हालांकि त्राल इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसे देखते हुए सुरक्षाबलों की तैनाती को बढ़ा दिया है. चप्पे-चप्पे पर सेना के जवान तैनात हैं. प्रशासन ने यह कार्रवाई आतंकियों के खिलाफ जारी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की है.

यह भी पढ़ें- सिंधु जल समझौते को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर अहम बैठक आज, केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल समेत कई सीनियर मिनिस्टर होंगे शामिल

आतंकियों ने सैलानियों पर किया था हमला

बता दें कि 22 अप्रैल को Pahalgam में आतंकियों ने सैलानियों पर हमला किया था. आतंकियों ने सैलानियों से नाम पूछ-पूछकर गोली मारी थी. बताया जा रहा है कि सैलानियों को कलमा पढ़ने के लिए भी आतंकियों ने कहा था, इस दौरान जो हिंदू थे, उन्हें गोली मारी गई थी.

एक्शन मोड में मोदी सरकार

इस हमले के बाद से पूरे देश में इस हमले को लेकर आक्रोश है और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. मोदी सरकार लगातार इस हमले के खिलाफ कड़े एक्शन भी ले रही है. जि,समें पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवा रद्द करना, सिंधु जल समझौते को निलंबित करने जैसे कड़े कदम शामिल हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read