Bharat Express

भारतीय मूल के ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, कम समय में बनाया बड़ा सियासी कद

rishi sunak

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. वो भारत के साथ-साथ एशियाई मूल के भी पहले ब्रितानी प्रधानमंत्री होंगे. उन्हें कंजर्वेटिव पार्टी ने अपना नेता चुन लिया है. सर ग्राहम ब्रैडी ने इसकी आधिकारिक घोषणा की.

मंगलवार को संभाल सकते हैं कार्यभार

पेनी मॉरडॉन्ट द्वारा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस से अपना नाम वापस लिए जाने के बाद अटकले लगाई जा रही थी कि,  ऋषि सुन के नाम पर सहमती बन सकती है. आखिरकार हुआ भी ऐसा ही. सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी ने सर्वसहमति से पार्टी का लीडर चुना और देश की कमान उनके हाथों में सौपने का फैसला किया. सूत्रों के अनुसार  ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक मंगलवार से अपना कार्यभार संभाल सकते हैं.

महज 7 सालों में बढ़ाया राजनीतिक कद

भारतीय मूल के ऋषि सुनक अब उस सूची में शामिल हो गए है जिन्हें विदेश में राष्टपति या प्रधानमंत्री के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. मॉरीशस, गुयाना, आयरलैंड, पुर्तगाल औऱ फिजी देशों में भारतीय मूल के लीडर कामयाबी के शिखऱ पर पहुंच कर अपने देश भारत का मान बढ़ा चुके हैं.

ऋषि सुनक ने ब्रिटेन की राजनीति में बहुत ही कम समय में अपना कद बढ़ाया है. उन्होंने अपनी काबलियत और कार्यशैली से सबको भरोसा जीता है. उन्होंनेे साल 2015 में महज 35 साल की उम्र में, पहली बार संसद का चुनाव जीता था. जिसके कुछ ही समय बाद इस बात की चर्चा होने लगी थी की सुनक लंबी रेस का घोड़ा हैं. 7 साल के अंदर सिर्फ 42 साल की उम्र में  वो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read