लालू प्रसाद यादव को बेटी रोहिणी डोनेट करेंगी किडनी
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव किडनी की समस्या से काफी दिनों से जुझ रहें हैं. इसी दौरान लालू पिछले दिनों सिंगापुर गए थे. जहां के डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने को कहा है. सिंगापुर में रहने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी दान करने का निर्णय लिया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो, पिछले महीने सिंगापुर गए लालू यादव को चिकित्सकों ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी, जिसके बाद रोहिणी ने अपने पिता को अपनी किडनी दान देने को कहा था. लेकिन लालू यादव रोहिणी के इस फैसले के पक्ष में नहीं थे, मगर बाद में रोहिणी और परिवार के अन्य व्यक्तियों के दबाव के बाद लालू मान गए हैं. बताया जा रहा है कि लालू यादव को किडनी डोनेट करने के लिए दो दर्जन RJD कार्यकर्ता और नेता सामने आए हैं, लेकिन चर्चा है कि वह अपनी बेटी रोहिणी की किडनी ही लेंगे .
मिली जानकारी के मुताबिक लालू यादव अपनी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 20-24 नवंबर के बीच फिर सिंगापुर जा सकते हैं. लालू की दूसरी बेटी रोहिणी जो सिंगापुर में रहती है. वह अपने पिता की किडनी के रोगों के लिए बहुत परेशान हैं. उन्होंने ही लालू यादव को सिंगापुर में चिकित्सकों से सलाह लेने के लिए कहा था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी है.
–भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.