Bharat Express

‘स्मृति ईरानी मदीना जा सकती हैं…’ कारी अबरार जमाल बोले- प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाऊंगा

Saharanpur qari abrar jamal invited ram mandir Inauguration: राम मंदिर न्यास ने सहानपुर के मुस्लिम स्काॅलर कारी अबरार जमाल को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए ऑनलाइन निमंत्रण भेजा है.

Saharanpur qari abrar jamal invited ram mandir Inauguration

मुस्लिम स्काॅलर कारी अबरार जमाल.

Saharanpur qari abrar jamal invited ram mandir Inauguration: जमीयत हिमायतुल इस्लाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी अबरार जमाल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाएंगे. उन्होंने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट ने उन्हें ऑनलाइन निमंत्रण भेजा है. देश के चार-पांच मुस्लिमों को न्योता भेजा गया है जिसमें वे भी शामिल हैं. शनिवार को उन्होंने सहारनपुर में मंदिर कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने पर ट्रस्ट का शुक्रिया किया और उन्हें बधाई भी दी.

यह भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Mandir: आज रामलला की नगरी पहुंचेंगे 55 देशों से 100 VIP, विदेशी फूलों से सजा राम मंदिर, वायरल हुई भव्य और दिव्य अयोध्या की तस्वीरें

कारी सहारनपुर में मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे इस दौरान जब उनसे राम मंदिर समारोह में जाने से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि वे इस कार्यक्रम में जरूर जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब स्मृति ईरानी मदीना जा सकती है तो मैं अयोध्या क्यों नहीं जा सकता? अयोध्या एक धार्मिक जगह हैं. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने उन्हें फोन कर बताया कि आपको समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है इसके अलावा स्पीड पोस्ट के जरिए भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है.

मंदिर का विरोध दोगलापन

अयोध्या में बन रहे मंदिर को लेकर सवाल उठाने वालों पर उन्होंने कहा कि जब सभी मुसलमान कोर्ट के फैसले पर भरोसा करते हैं तो फिर परेशानी की क्या बात है? विरोध करना तो दोगलापन है. जमीयत उलेमा ए हिंद और ओवैसी के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि ओवैसी मुस्लिम समुदाय से आते हैं. जमीयत उलेमा मुसलमानों की सियासत करती है.

हमें आज तक खतरा नजर नहीं आया

अगर ये लोग अपने मंचों से यह कह देंगे कि मोदी सरकार में मुसलमान सुरक्षित है तो फिर इन लोगों की छतरी के नीचे कौन आएगा. इनकी दुकान तो सिर्फ इस बात पर ही चलती है कि सरकार आपको कच्चा चबा जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी लोग इसी लिबास में आज भी घूम रहे हैं हमें तो आज तक इनकी सरकार में कोई खतरा नजर नहीं आया.

यह भी पढ़ेंः मैं अंधभक्त नहीं…उद्धव ठाकरे को स्पीड पोस्ट से मिला राम मंदिर का न्योता, बोले- भाजपा का कार्यक्रम पर कब्जा

Also Read