Bharat Express

एसबीआई डीएमडी बीके मिश्रा ने SBI Kargil Tiger Hill Challenge के तीसरे चरण को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

एसबीआई कारगिल टाइगर हिल चैलेंज 3 मई को शुरू हुआ था. जो 85 दिन तक चलने के बाद कारगिल विजय दिवस के मौके पर 26 जुलाई 2024 को समाप्त होगा.

Kargil Tiger Hill Challenge

SBI Kargil Tiger Hill Challenge को दिखाई हरी झंडी.

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर इस युद्ध के नायकों के सम्मान में एक फिटनेस और श्रद्धांजलि चैलेंज का आयोजन किया जा रहा है. इसके तीसरे चरण को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के डीएमडी बिनोद कुमार मिश्रा ने जम्मू कश्मीर के द्रास युद्ध स्मारक में हरी झंडी दिखाई. इस दौरान भारतीय सेना के जवान और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे.

कारगिल युद्ध स्मारकों पर जाने की अपील

इस अवसर पर ‘फिटिस्तान – एक फिट भारत’ के संस्थापक मेजर सुरेंद्र पूनिया, वीएसएम ने भी भारत के सबसे बड़ी श्रद्धांजलि फिटनेस चैलेंज का समर्थन करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक और उसकी टीम की प्रशंसा की. उन्होंने देश के युवाओं से द्रास और कारगिल युद्ध स्मारकों की पवित्र भूमि पर जाने का भी आग्रह किया, जहां हमारे देश के वीर सैनिकों ने हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना खून बहाया था.

3 मई को हुई थी शुरुआत

इसके अलावा एसबीआई कारगिल टाइगर हिल चैलेंज 3 मई को शुरू हुआ था. जो 85 दिन तक चलने के बाद कारगिल विजय दिवस के मौके पर 26 जुलाई 2024 को समाप्त होगा. इस फिटनेस चैलेंज में 21,000 भारतीय नागरिक भाग ले रहे हैं.

पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरित

कारगिल युद्ध के नायक और परमवीर चक्र विजेजा कैप्टन योगेंद्र यादव एसबीआई कारगिल टाइगर हिल चैलेंज के राजदूत हैं. सभी प्रतिभागियों को उनके द्वारा हस्ताक्षरित ई-प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा. ये आयोजन देश के सामान्य नागरिकों को सेना और उनकी फिटनेस के करीब ला रही है. यह ‘फिटिस्तान – एक फिट भारत’ के सहयोग से भारतीय स्टेट बैंक द्वारा की गई इस तरह की पहली पहल है, जो प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट का समर्थन करने वाला भारत का सबसे बड़ा फिटनेस समुदाय मंच है.

85 दिनों चक चलेगा चैलेंज

यह एक वर्चुअल वॉकिंग फिटनेस चैलेंज है, जो 85 दिनों तक चलेगा, जो कारगिल युद्ध में हमारे 527 बहादुर सैनिकों के बलिदान को समर्पित है. प्रत्येक प्रतिभागी को 3 मई 2024 से 26 जुलाई 2024 तक 85 दिनों में इस फिटनेस चुनौती को पूरा करने के लिए कई चरणों से गुजरना होगा, क्योंकि कारगिल युद्ध 85 दिनों तक चला था.

यह भी पढ़ें- Mumbai Kargil Soldierathon: कारगिल विजय के 25 साल पूरे होने पर ‘फिटिस्तान-एक फिट भारत’ ऐसे देगा वीरों को श्रद्धांजलि, आप भी लीजिए हिस्‍सा

क्‍या है ‘फिटिस्तान एक फिट भारत’

‘फिटिस्तान एक फिट भारत’ एक समुदाय संचालित पहल है, जिसे मेजर डॉ. सुरेंद्र पूनिया, वीएसएम (पूर्व-विशेष बल) और शिल्पा भगत (2013 मिसेज इंडिया वर्ल्ड) ने फिट रहने की इच्छा और वास्तविकता के बीच अंतर को पाटने के लिए शुरू किया. फिटिस्तान का लक्ष्य भारतीयों के बीच एक ऐसा समुदाय बनना है जो लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित, शिक्षित और सुविधाजनक बनाए.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read