Bharat Express

Mumbai Kargil Soldierathon: कारगिल विजय के 25 साल पूरे होने पर ‘फिटिस्तान-एक फिट भारत’ ऐसे देगा वीरों को श्रद्धांजलि, आप भी लीजिए हिस्‍सा

25 years of Kargil Vijay: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर मुंबई में ‘सोल्जरथॉन रन’ का आयोजन किया जाएगा. खास कार्यक्रमों के तहत ‘फिटिस्तान एक फिट भारत’ की ओर से कारगिल के शहीदों को सबसे बड़ी श्रद्धांज​लि दी जाएगी.

25th Anniversary of Kargil Vijay Diwas

'फिटिस्तान एक फिट भारत'

Fitistan’s Biggest Tribute: फ़िटिस्तान-एक फिट भारत और सेना के MG & G एरिया की ओर से कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगाँठ के मौक़े पर रविवार 28 जुलाई 2024 को मिलिट्री स्टेशन कोलाबा में मुम्बई कारगिल सोल्जराथन रन का आयोजन किया जायेगा. कारगिल के शहीदों की याद में ‘फिटिस्तान एक फिट भारत’ की ओर से मई की शुरूआत में भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सहयोग से एक फिटनेस चैलेंज शुरू किया गया था.

‘फिटिस्तान-एक फिट भारत’ के आयोजकों के मुताबिक, सैन्य मुख्यालय मुंबई, गोवा और गुजरात एरिया में ‘सोल्जरथॉन रन’ होगी. सोल्जरथॉन के प्रतिभागियों को मिलिट्री स्टेशन कोलाबा के विशेष परिसर में एक अनूठा अनुभव हासिल होगा, जो आम तौर पर लोगों के लिए प्रतिबंधित रहा है. हरे-भरे हरियाली के बीच और समुद्र से सटा यह प्रदूषण मुक्त वातावरण ‘ट्रिब्‍यूट रन’ के लिए एक शांत पृष्ठभूमि प्रदान करता है, जिसमें दो कैटेगरीज शामिल हैं: 5 किलोमीटर की ‘ट्रिब्‍यूट रन’ और 10 किलोमीटर की समयबद्ध दौड़. बाद वाली दौड़ न केवल शारीरिक सहनशक्ति की परीक्षा के रूप में बल्कि प्रमुख मैराथन के लिए क्वालीफायर के रूप में भी महत्‍वपूर्ण होगी.

Mumbai Kargil Soldierathon Run

मनाया जा रहा भारत की विजय का जश्न

बता दें कि ये आयोजन कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ का प्रतीक है, जिसमें पाकिस्तान पर भारत की विजय का जश्न मनाया जा रहा है और उन 527 सैनिकों की बहादुरी का सम्मान किया जा रहा है, जिन्होंने 1999 के कारगिल के युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था. कारगिल युद्ध में अपने प्राण न्‍योछावर करने वाले भारत को वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए, ‘ट्रिब्‍यूट रन’ होती है.

‘सोल्जरथॉन रन’ के बारे में यहां और पढ़ सकते हैं-

Mumbai Kargil Soldierathon Run

क्‍या है ‘फिटिस्तान एक फिट भारत’

‘फिटिस्तान एक फिट भारत’ एक समुदाय संचालित पहल है जिसे मेजर डॉ. सुरेंद्र पूनिया, वीएसएम (पूर्व-विशेष बल) और शिल्पा भगत (2013 मिसेज इंडिया वर्ल्ड) ने फिट रहने की इच्छा और वास्तविकता के बीच अंतर को पाटने के लिए शुरू किया. फिटिस्तान का लक्ष्य भारतीयों के बीच एक ऐसा समुदाय बनना है जो लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित, शिक्षित और सुविधाजनक बनाए.

यह भी पढ़िए: कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर शहीदों को देंगे सबसे बड़ी श्रद्धांज​लि, आप भी लीजिए फिटनेस चैलेंज में हिस्सा

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read