Bharat Express

MP Election 2023: “कांग्रेस ने साइकिल छीनी, हम स्कूटी दे रहे हैं”, शिवराज सिंह बोले- बच्चों के सपनों को मरने नहीं दूंगा

Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं.

रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फोटो X)

Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने श्योपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जहां कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, तो वहीं लोगों से कहा कि हर 25-30 गांवों के बीच में एक स्कूल बनाया जाएगा. आने-जाने के लिए बस का किराया भी मामा भरेंगे. छात्र जब अच्छे नंबर लाएंगे तो उन्हें स्कूटी दी जाएगी. लैपटॉप पहले से दिया जा रहा है. कांग्रेस ने तो साइकिल भी छीन ली थी.

“बच्चों के सपनों को मरने नहीं दूंगा”

शिवराज सिंह चौहान ने विजयपुर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हम अच्छे अंक लाने वालों को लैपटॉप देते हैं और ज्यादा अच्छे अंक लाए तो स्कूटी देंगे. कांग्रेस ने तो साइकिल भी छीन ली. जैसे माता-पिता कहते हैं की पढ़ लो बेटा चॉकलेट देंगे वैसे मैं स्कूटी दूंगा, ताकि बच्चों को पढ़ने की प्रेरणा मिले और वो आगे बढ़ें. बच्चों के सपनों को मरने नहीं दूंगा. इस बार हमने तय कर लिया है कि प्रत्येक परिवार में एक रोजगार दिया ही जाएगा.”

यह भी पढ़ें- “चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?”, स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया आपत्तिजनक बयान, प्रमोद कृष्णम बोले- उनके मुंह में…

“स्कूलों की फीस मामा भरेगा”

सीएम चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि बच्चों के माता-पिता भी सुन लें, यह शिव संकल्प है, किसी भी गरीब किसान के बेटा-बेटी हों, वो मेरे भांजा-भांजी लगते हैं. बिना किसी भेदभाव के सभी बच्चे मेरे हैं. बिनी किसी शुल्क के मेडिकल से लेकर इंजीनियरिंग और कानून की पढ़ाई के अलावा उच्च शिक्षा के लिए किसी भी संस्थान में दाखिला लेने के लिए गार्जियन फीस नहीं भरेगा, ये मामा (Shivraj Singh Chauhan) भरेगा.

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि सरकार हर परिवार में एक रोजगार देगी. कोई भी बेरोजगारी से परेशान नहीं होगा. जिनके पास घर नहीं हैं उन्हें पक्के आवास दिए जाएंगे. इसके साथ ही बिजली का जो बिल बढ़ेगा उसे भी मामा भरेगा. किसानों पर दर्ज किए गए सारे मामले वापस लिए जाएंगे.

कांग्रेस मुझसे बहुत परेशान है- सीएम शिवराज

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ” कांग्रेस मुझसे बहुत परेशान है. ये लोग रोज मुझे गाली देते हैं. मैडम प्रियंका गांधी मुझे कंस मामा कहती हैं, इसलिए उनसे पूछना चाहता हूं कि तुमने देखा है कंस मामा क्या होता है? जिसके दिल में दो-दो मामा का प्यार होता है वही मामा होता है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read