वारदात को अंजाम देने वाली कार सड़क पर यूटर्न लेती
Delhi Crime News: सुल्तानपुरी इलाके में लड़की को गाड़ी से घसीटे जाने की घटना में अब एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि वारदात को अंजाम देने वाली कार सड़क पर यूटर्न लेती दिख रही है. फुटेज में देखा जा सकता है उस वक्त लड़की कार के नीचे फंसी दिख रही है. इस घटना के बाद अब गुस्साएं लोगों ने सुल्तानपुरी थाने का घेराव किया. इस दौरान लोगों ने कहा कि ये हादसा नहीं निर्भया कांड जैसी दरिंदगी है.
इस वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में सामने आ गया है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर कार सवाल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक की मां ने सुनाई दर्द भरी कहानी
मृतक लड़की की मां ने कहा कि घटना वाली रात करीब 9 बजे मेरी उससे (बेटी) बातचीत हुई, उसने कहा कि वो 3-4 बजे तक वापस आ जाएगी. वो शादियों के लिए इवेंट प्लानर का काम करती थी. सुबह मुझे पुलिस का फोन आया और दुर्घटना के बारे में बताया गया. मुझे थाने ले जाया गया और इंतजार करवाया गया. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में मेरी बेटी ही कमाने वाली थी. उसने इतने कपड़े पहने थे, लेकिन उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि हमारी जांच के मुताबिक ये एक भयानक दुर्घटना थी. घटना के वक्त कार में मौजूद सभी 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नकी पहचान दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिट्ठू और मनोज मित्तल के रूप में हुई है. उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा. साथ ही डॉक्टरों के बोर्ड के जरिए होगा मृतका का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि FIR में IPC की धारा 304 भी जोड़ी गई है ताकि आरोपी को आसानी से जमानत न मिले.
Delhi | As per our investigation, it was a fatal accident. All 5 persons who were present in the car were arrested. They will be produced before the court today. The postmortem of the deceased girl will be conducted through a board of doctors: Harendra K Singh, DCP Outer District https://t.co/yGrjnk3sKO pic.twitter.com/P5BjWVo5AG
— ANI (@ANI) January 2, 2023
सीएम केजरीवाल ने जताया दुख
वहीं, इस मामले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख जताया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि कंझावाला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
ये बेहद शर्मनाक घटना है। कुछ लड़कों ने अपनी गाड़ी से एक लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटा और उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। मैं अपील करता हूं कि सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ऐसे लोगों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली https://t.co/zsdkwbeKeh pic.twitter.com/ZdYb4fQBKm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2023
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी अपराध के दृश्य, शामिल वाहनों की जांच करने और सभी प्रासंगिक भौतिक, जैविक और अन्य साक्ष्य एकत्र करने के लिए शामिल किया गया है जो मामले को तह तक जाने में मदद करेगा.
ये भी देखें-
-भारत एक्सप्रेस