Election strategist Prashant Kishore.(File Photo: IANS)
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरने वाले हैं. जिस जन सुराज के नाम से वह बिहार के अलग-अलग जिलों के गांव-गांव जाकर बीते दो साल से वह पदयात्रा कर रहे हैं, उसे अब पार्टी की शक्ल देने जा रहे हैं. महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्तूबर को जन सुराज एक राजनीतिक पार्टी बनने जा रही है.
पार्टी के बनने से पहले प्रशांत किशोर लगातार घोषणाएं भी कर रहे हैं. ऐसा ही एक ऐलान उन्होंने किया है, जिसको लेकर चर्चाएं हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो एक घंटे के भीतर बिहार में शराबबंदी को समाप्त कर देंगे. इसको लेकर उन्होंने एक सर्वे भी कराया है. पीके ने सर्वे के जरिए यह जानने की कोशिश कि है कि उनके बयान पर लोग क्या कहते हैं.
प्रशांत किशोर के बयान से लोग सहमत हैं या फिर असहमत? सर्वे में जो आंकड़े आए हैं, वह काफी चौंकाने वाले हैं. गौरतलब है कि बीते 18 सितंबर को जन सुराज के एक्स हेंडल से एक पोस्ट के माध्यम से लोगों से एक सवाल पूछा गया था कि, “प्रशांत किशोर ने कहा है कि जन सुराज की सरकार बनते ही शराबबंदी हटा ली जाएगी. क्या आप इससे सहमत हैं?”
प्रशांत किशोर ने कहा है कि जन सुराज की सरकार बनते ही शराबबंदी हटा ली जाएगी। क्या आप इससे सहमत हैं?
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) September 18, 2024
पीके के इस सवाल का जवाब हां और ना में देना था. 24 घंटे बाद जो रिजल्ट आया है, उसमें चौंकाने वाले आंकड़े आए हैं. एक्स पर वोटिंग में सबसे ज्यादा लोगों ने इस प्रश्न का जवाब हां में दिया है. इस पोस्ट के हां में 76.7 प्रतिशत लोगों ने अपना मत दिया है. वहीं 23.3 प्रतिशत लोगों ने ना में अपना जवाब दिया है. कुल 5828 लोगों ने अपना जवाब दिया है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जन सुराज प्रदेश की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. पीके की इस टीम में कई बड़े रिटायर्ड आईएएस-आईपीएस भी शामिल हो गए हैं. वहीं पार्टी बनने से पहले ही प्रशांत किशोर कई बड़े-बड़े वादे भी कर रहे हैं. इधर, एनडीए और महागठबंधन के नेता प्रशांत किशोर को एक दूसरे की बी टीम बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड के सभी पूर्व CM मिलकर मुझे पद से हटाने में जुटे हैं: हेमंत सोरेन
-भारत एक्सप्रेस