Bharat Express

Shraddha Murder Case: इतना पीटा है कि बेड से उठ भी नहीं सकती, श्रद्धा के व्हाट्सऐप चैट में सामने आया आफताब की दरिंदगी का एक और सच

आरोपी आफताब 2020 से ही श्रद्धा के साथ मारपीट करता था, सोशल मीडिया पर श्रद्धा की चैट्स और चोट वाले फोटो वायरल हो रहे हैं, जिससे लग रहा है कि आरोपी ने उसके साथ काफी दरिंदगी की

shraddha aaftab news

पुलिस चार्टशीट में हुए कई बड़े खुलासे

श्रद्धा हत्याकांड मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे है और आरोपी आफताब की दरिंदगी का सच सामने आ रहा है. इस मामले में अब पुलिस को श्रद्धा की वॉट्सऐप चैट मिली है, जिसमें ये खुलासा हुआ है कि आरोपी आफताब श्रद्धा के साथ काफी मारपीट करता था. इन चैट्स में श्रद्धा अपने किसी दोस्त को इन सभी बातों के बारे में बता रही है, साथ ही वो आफताब की दरिंदगी के बारे में जिक्र कर रही है.

पुलिस की जांच में बड़े खुलासे

एक तरफ दिल्ली पुलिस कई राज्यों में आफताब के खिलाफ तालाशी अभियान चला रही है और उसके सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है. वहीं पुलिस की दूसरी टीम की दिल्ली में खोजबीन जारी है. दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने आदेश जारी किए है कि अगर इनके इलाके में भी कोई लावारिस शव या शरीर के टुकड़े मिलते है तो तुरंत बताया जाए. वहीं पुलिस की जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि आफताब और श्रद्धा के बीच में काफी समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. वो काफी समय से उसके साथ मारपीट करता आ रहा था.

सोशल मीडिया पर श्रद्धा के चैट्स वायरल

पुलिस ने जब श्रद्धा के टीम लीडर से बात की तो पता चला कि एक बार उसने श्रद्धा के साथ इतनी मारपीट की थी उसे तीन दिन अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. उसने अपने टीम लीडर को बताया था कि उसके शरीर में काफी दर्द हो रहा है. ये खुलासा श्रद्धा और उसके टीम लीडर करण भक्की की चैट में सामने आया है. सोशल मीडिया पर श्रद्धा के चोट लगे कुछ फोटो वायरल हो रहे है जिसमें उसके चेहरे पर चोट लगी हुई है.

श्रद्धा की चोट वाला फोटो उसके दोस्त ने वायरल किया है और मारपीट की चैट्स उसके टीम लीडर ने वायरल की है. श्रद्धा चैट में आगे बता रही है कि, ”मैं आज काम नहीं कर पाऊंगी, क्योंकि कल हुई मारपीट की वजह से उसका शायद बीपी कम हो गया है. उसके शरीर में दर्द हो रहा है. बैड से उठने की शरीर में एनर्जी नहीं बची है”.

आफताब ने श्रद्धा को किया था ब्लैकमेल

ये घटना दिसंबर 2020 की है. जब आफताब ने बेरहमी से श्रद्धा के साथ मारपीट की थी. श्रद्धा की सारी बातें अपने दोस्त लक्ष्मण के साथ हुई चैट में सामने आई है. इस घटना के बाद श्रद्धा के दोस्त को अस्पताल लेकर गए थे. जिसके बाद श्रद्धा 3 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहीं और इसी बीच आफताब उसको लगातार कॉल करने लगा अगर वो वापस नहीं आती है तो सुसाइड कर लेगा. वो श्रद्धा को ब्लैकमेल करने लगा था.

जिसके बाद श्रद्धा के दोस्त उसको लेकर मुंबई के नालासोपारा पुलिस स्टेशन में लेकर गए. लेकिन ज्यादा कुछ नहीं, अब दिल्ली पुलिस नालासोपारा पुलिस स्टेशन जाकर जांच करेगी. इसके अलावा पुलिस ने अब मैसिंग एप को लिखकर श्रद्धा व आफताब की चैट मांगी है.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read