
श्रीकल्कि धाम में आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ डॉ. कुमार विश्वास

संभल स्थित श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर एवं श्री कल्कि फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रमोद कृष्णम इन दिनों श्री कल्कि धाम के निर्माण के लिए विशेष रूप से हो रहे ‘शिलादान महायज्ञ’ अनुष्ठान के लिए बिहार प्रवास पर हैं.
नवंबर महीने में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संभल में 108 कुंडीय महायज्ञ और शिलादान अनुष्ठान का भव्य आयोजन कराया था, जहां उन्होंने भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय के साथ आहुति दी थी. उस दौरान देशभर के साधु-संत एवं कई गणमान्य हस्तियां वहां पहुंची थीं.
कुछ समय पहले विख्यात कवि कुमार विश्वास ने भी आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ मंच साझा किया था. कुमार विश्वास ने आचार्य की तारीफों के पुल बांधे थे. उन्होंने ‘अपने-अपने राम’ कथा के दौरान भी निर्माणाधीन श्री कल्कि धाम का जिक्र किया था.

श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के अनुसार, वे जो मंदिर निर्माण करा रहे हैं, वो भगवान ‘कल्कि’ का विश्व में पहला मंदिर है. और, यह ऐसा भी पहला मंदिर है, जो भगवान के अवतार धारण करने से लाखों वर्ष पूर्व ही बनकर तैयार हो जाएगा.
‘भगवान कहेंगे बच्चों ने इंतजाम बड़ा अच्छा किया’
विकसित होते कल्कि धाम के बारे में कुमार विश्वास का कहना है कि वहां बहुत अच्छे से काम चल रहा है. उन्होंने कल्कि धाम निर्माण कार्य का उल्लेख करते हुए एक बयान में कहा, “यह संकल्प हम सबका है. यहां भगवान का आगमन होना है. उससे पहले यहां ऐसे वृक्ष लगा जाएं, यहां ऐसे पक्षी लाकर छोड़े जाएं, यहां ऐसा गौवंश विकसित किया जाए, यहां ऐसा माहौल बना दिया जाए कि भगवान जब पृथ्वी पर आएं…कल्कि पीठ का वैभव देखें, जब 85 फीट ऊंचे गर्भगृह के नीचे अपना स्थान देखें, जब वे कल्कि अवतार के रूप में आएं तो मुस्कुरा कर हमारी भारतेश्वरी माता पदमा से ये कहें- बच्चों ने इंतजाम बड़ा अच्छा किया है. बच्चों ने काम तो अच्छा किया है.”
आचार्य प्रमोद कृष्णम के समक्ष उनकी प्रशंसा करते हुए कुमार विश्वास ने कहा, ‘हाल में ही दीपावली पर आपकी बेटियों ने अल्पना बनाई और आपने बाहर आकर फोटो खींचकर फेसबुक पर लगाया कि बेटियों ने अल्पना बनाई है. तो (कल्कि धाम में) काम हो ऐसा कि जब भगवान कल्कि अवतार के रूप में आएं तो कहें- बच्चों ने काम तो अच्छा किया है.’
Sambhal, Uttar Pradesh: Swami Avdheshanand Giri and poet Kumar Vishwas arrived at the Kalki Dham Mahotsav late this evening. They received blessings at Kalki Dham. On this occasion, Acharya Pramod Krishnam welcomed both Swami Avdheshanand Giri and Kumar Vishwas pic.twitter.com/bCWZxJj93j
— IANS (@ians_india) November 7, 2024
Sambhal, Uttar Pradesh: Poet Kumar Vishwas, who visited Kalki Dham, says, “This is the holy place where the manifestation of God is to take place. I am especially fascinated by Maharaj Ji’s resolution, as he has taken such a significant step. He has gathered all this through his… pic.twitter.com/WQmBGylhKQ
— IANS (@ians_india) November 7, 2024
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.