Bharat Express DD Free Dish

जम्मू-कश्मीर: नार्को-आतंकवाद मामले में SIA की छापेमारी, पुंछ के गग्रियां इलाके में कई घरों की तलाशी

जम्मू-कश्मीर में नार्को-टेरर नेटवर्क पर कार्रवाई तेज, SIA ने पुंछ के गग्रियां गांव में कई घरों पर छापेमारी की. जांच में ड्रग्स से आतंकी फंडिंग के सबूत जुटाने पर फोकस.

SIA raids

पुंछ, 10 जून 2025 — जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के साथ जुड़े ड्रग तस्करी के मामलों पर शिकंजा कसने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है. इसी कड़ी में आज स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) की टीम ने पुंछ जिले के गग्रियां इलाके में कई आवासीय घरों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई एक चालू नार्को-टेररिज्म जांच का हिस्सा बताई जा रही है.

SIA अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी का उद्देश्य नार्को-आतंकवाद नेटवर्क से जुड़े संदिग्धों की पहचान, साक्ष्य जुटाना और मादक पदार्थों की तस्करी के जरिये आतंकी फंडिंग के नेटवर्क को उजागर करना है. छापेमारी के दौरान डिजिटल उपकरण, मोबाइल फोन, दस्तावेज, और अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की गई है, जिन्हें आगे की फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

SIA के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस सुरक्षा में रहे तैनात

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, छापेमारी सुबह के समय शुरू हुई और SIA के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान भी सुरक्षा में तैनात रहे. गग्रियां गांव के कई घरों की गहन तलाशी ली गई और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की गई.

SIA ने अभी तक यह नहीं बताया है कि छापेमारी के दौरान किसी गिरफ्तारी हुई है या नहीं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह नार्को-टेरर फंडिंग से जुड़े एक बड़े रैकेट की जांच का हिस्सा है, जो सीमा पार से ड्रग्स की तस्करी कर आतंकियों को आर्थिक सहायता देने का काम करता है.

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ वर्षों में नार्को-टेरर का खतरा तेजी से बढ़ा

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ वर्षों में नार्को-टेरर का खतरा तेजी से बढ़ा है. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों द्वारा ड्रग्स की तस्करी के माध्यम से फंडिंग की जा रही है ताकि घाटी में अस्थिरता फैलाई जा सके.

SIA ने इस साल कई जिलों में इसी तरह की छापेमारियां

SIA ने इस साल की शुरुआत में भी कई जिलों में इसी तरह की छापेमारियां की थीं और कुछ मामलों में हथियार, हेरोइन और डिजिटल सबूत बरामद किए थे. यह ताजा कार्रवाई राज्य में नार्को-आतंकवाद के खिलाफ चल रही व्यापक जांच का हिस्सा है और सुरक्षा एजेंसियों की कोशिश है कि इस नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read