Bharat Express

Karnataka: सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार? कर्नाटक सीएम पर सस्पेंस बरकरार, सुरजेवाला बोले- अभी फैसला नहीं हुआ

Karnataka CM: 2013 से 2018 के बीच कर्नाटक के सीएम के तौर पर कमान संभाल चुके सिद्धारमैया की मुस्लिम समुदाय के बीच अच्छी पकड़ मानी जाती है.

siddaramaiah

सिद्धारमैया

Karnataka CM: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बहुत मंथन हुआ है. कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चला है. वहीं मुख्यमंत्री पद के लिए पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार की दावेदारी के बीच खबर आ रही थी कि कल (गुरुवार) को कर्नाटक के सीएम के तौर पर सिद्धारमैया शपथ ले सकते हैं. कहा जा रहा था कि वे अकेले ही शपथ लेंगे. लेकिन अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस खबरों को खारिज किया है और कहा है कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है और उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही है.

इसके पहले सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर सिद्धारमैया के विधायक दल का नेता चुने जाने का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है. इस बीच सिद्धारमैया के घर के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लग गया है और वे जश्न मनाने लगे हैं.

डीके शिवकुमार को मनाने का सिलसिला जारी

सूत्रों के मुताबिक, डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया गया है जिस पर फिलहाल वह तैयार नहीं हैं. इसके पहले, डीके शिवकुमार ने कहा था कि वह पार्टी से बगावत नहीं करेंगे और न ही पार्टी को धोखा देंगे. उनका कहना था कि सभी के सभी विधायक कांग्रेस के हैं और वे अकेले हैं. फिलहाल डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश भी दिल्ली में मौजूद हैं और वे पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Gorakhpur: पूर्वांचल के कद्दावर नेता पंडित हरिशंकर तिवारी को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ी सैकड़ों की भीड़, पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर तिवारी ने भी दी श्रद्धांजलि

सिद्धारमैया की बात करें तो वे कुरुबा समुदाय से आते हैं जो कर्नाटक में तीसरा बड़ा ओबीसी समुदाय है. सिद्धारमैया राज्य के सबसे बड़े ओबीसी नेता माने जाते हैं और शिवकुमार की तुलना में उनका ज्यादा प्रभाव माना जाता है. 2013 से 2018 के बीच कर्नाटक के सीएम के तौर पर कमान संभाल चुके सिद्धारमैया की मुस्लिम समुदाय के बीच अच्छी पकड़ मानी जाती है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read