सांकेतिक फोटो (सोशल मीडिया)
-सद्दाम खान
Siddharth Nagar: शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें करीब 14-15 साल के नाबालिग छात्र-छात्राएं अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि ये छात्र-छात्राएं क्लास में अन्य विद्यार्थियों के सामने बैठकर ऐसी हरकत कर रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने जांच कराने की बात कही है और दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी कहा है. वहीं स्कूल के प्रिंसिपल का फोन कई बार लगाए जाने के बाद भी स्विच ऑफ बताता रहा.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, एक छात्रा बेंच पर बैठी हुई है और छात्र पीछे से गले में हाथ डालकर पीछे से खड़ा है और अश्लील हरकत कर रहा है. दोनों की हरकत के दौरान कक्षा विद्यार्थियों से भरी हुई है और अन्य छात्र-छात्राएं अश्लील हरकत करते हुए इन दोनो को देख रहे हैं, लेकिन किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की. इसी दौरान किसी स्टुडेंट ने दोनों की इस हरकत का चुपके से वीडियो बना लिया और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये वीडियो उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के एक मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है. इसके वायरल होने के बाद विद्यालय के पठन-पाठन और संस्कार को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो शिक्षक दिवस (5 सितम्बर) के दिन का है.
ये भी पढ़ें- RJD On Mohan Bhagwat: सरकार से जातिगत जनगणना के लिए कहें मोहन भागवत, संघ प्रमुख के बयान पर RJD का पलटवार
क्या बोले अधिकारी
इस वीडियो को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने बताया कि उनको वीडियो की जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि अगर ऐसा कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कुछ बच्चे स्कूल की छवि खराब कर रहे हैं तो इसकी जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच के बाद इस पर नियमानुसार कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.