Bharat Express DD Free Dish

Bihar News: मधुबनी, मुंगेर सहित कई शहरों में बनेंगे छोटे हवाई अड्डे, कैबिनेट की बैठक में एमओयू करने को मिली स्वीकृति

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार मंत्रिमंडल की इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्रिमंडल के सभी मंत्री मौजूद रहे. इस बैठक में कुल 20 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है.

Bihar News: बिहार के मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर सहित कई अन्य शहरों में छोटे हवाई अड्डे बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को राजधानी पटना में हुई बैठक में इन शहरों में छोटे हवाई अड्डे को लेकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से समझौता ज्ञापन करने की स्वीकृति प्रदान की गई.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार मंत्रिमंडल की इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्रिमंडल के सभी मंत्री मौजूद रहे. इस बैठक में कुल 20 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है.

बताया गया कि इस बैठक में मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, बाल्मीकि नगर, मुजफ्फरपुर एवं सहरसा हवाई अड्डे को ‘उड़ान’ योजना के तहत छोटे हवाई अड्डे के रूप में विकास के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य सरकार के बीच समझौता ज्ञापन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई.

बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले

इसके अलावा इस मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार पुलिस के अंतर्गत गठित स्पेशल ऑक्जिलरी पुलिस में बहाल किए गए भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सैनिकों के कार्यरत बल 1717 की अनुबंध अवधि को भी विस्तार देते हुए वित्तीय वर्ष 2025-2026 तक कर दिया गया है.

इस बैठक में राज्य खेल अकादमी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, राजगीर की क्रीड़ा प्रशिक्षक संवर्ग नियमावली 2025 को भी मंजूरी दी गई और बैठक में पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक की भूमि पर जन-निजी भागीदारी के माध्यम से पांच सितारा होटल के निर्माण के लिए आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार द्वारा अनुमोदित रियायती इकरारनामा दस्तावेज के आधार पर सफल निविदाकर्ता को लेटर ऑफ अवार्ड निर्गत करने की स्वीकृति दे दी गई.

मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधीन राजस्व विभागीय जटिल एवं गूढ़ मामलों पर परामर्श, सुझाव देने एवं प्रारूप गठन के लिए ‘राजस्व परामर्शदात्री समिति’ का गठन करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृत कर दिया गया. इसके अलावा शिक्षा विभाग के अंतर्गत विकासात्मक गतिविधियों के क्रियान्वयन और अनुश्रवण के लिए परामर्शी बक तीन पदों को संविदा के आधार पर सृजित करने की भी स्वीकृति दी गई है.


ये भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: परिवार पर आए संकट में अवसर ढूंढ रहा है सोनम का भाई, क्या अपनी बहन के साथ मिला हुआ है गोविंद?


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read