सोनिया गांधी लड़ेंगी राज्यसभा चुनाव.
Sonia Gandhi file nomination for Rajya Sabha: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी 14 फरवरी को राज्यसभा के लिए राजस्थान या हिमाचल से नामांकन दाखिल करेंगी. फिलहाल वह यूपी के रायबरेली से लोकसभा की सांसद हैं. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सोनिया गांधी तेलंगाना से लोकसभा चुनाव लड़ सकती है. पिछले दिनों तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने सोनिया गांधी से कहा था कि राज्य की जनता आपको मां मानती है आप तेलंगाना से चुनाव लड़िए हालांकि सोनिया ने तब इस प्रस्ताव पर विचार करने को कहा था. बता दें कि राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने हैं. इसी दिन ही परिणाम घोषित किए जाएंगे.
27 फरवरी को होंगे चुनाव
बता दें कि राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने हैं. इसी दिन ही परिणाम घोषित किए जाएंगे. बता दें कि बीजेपी ने भी आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए 14 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. पार्टी ने यूपी से सिर्फ सुंधाशु त्रिवेदी को पुनः राज्यसभा भेजने का निर्णय किया है. इसके अलावा सभी चेहरे नए उतारे हैं.
रायबरेली से लोकसभा लड़ सकती है प्रियंका
बीजेपी ने बिहार से राज्यसभा के लिए डाॅ. धर्मशीला गुपता और भीम सिंह को उम्मीदवार बनाया है. भीम सिंह अति पिछड़ा से आते हैं तो वहीं धर्मशीला वैश्य समाज से हैं. इसके साथ ही भाजपा ने सुशील मोदी को इस बार वापिस राज्यसभा नहीं भेजा है. वहीं एक सीट जेडीयू के लिए छोड़ी है.
इस बीच खबर है कि इस बार प्रियंका गांधी यूपी के रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ सकती है. गांधी परिवार के लिए यह सीट सेफ मानी जाती है. 1952 से अब तक कांग्रेस यहां केवल तीन बार चुनाव हारी है.
यह भी पढ़ेंः कर्नाटक के मेंगलुरु में टीचर ने भगवान राम को काल्पनिक बताया, प्रदर्शन के बाद स्कूल टीचर सस्पेंड