Bharat Express

मुलायम सिंह के लिए सपा कार्यकर्ता की तपस्या, वाराणसी से शुरू की दंडवत प्रणाम यात्रा

मुलायम की बेहतर सेहत के लिए सपा कार्यकर्ता ने लिया प्रण

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके समर्थक जगह-जगह पर दुआएं कर रहे हैं.उनकी स्वास्थ की बेहतरी के लिए वाराणसी में सपा कार्यकर्ता ने दंडवत प्रणाम यात्रा शुरू की है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बनी हुई है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आईसीयू वेंटिलेटर में भर्ती हैं. उनके स्वास्थ्य को लेकर सपा कार्यकर्ताओं की चिंता बढ़ती ही जा रही है.  CM  के स्वास्थ के लाभ लिए वाराणसी में सपा कार्यकर्ता ने कठोर व्रत लिया है. उसने दंडवत प्रणाम यात्रा शुरू की है. शनिवार को सपा कार्यकर्ता  करीब दो किलोमीटर दंडवत प्रणाम कर मंदिर पहुंचा और मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य होने की कामना की.

उसने बताया कि सपा संरक्षक के ठीक होने तक वह पहर रोज दंडवत प्रणाम करते हुए मंदिर पहुंचेगा. वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर गांव के रहने वाले अजय फौजी ने दंडवत प्रणाम यात्रा शुरू की है. उन्होंने खुद को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का प्रशंसक बताया है. अजय फौजी ने बताया कि मैंने  संकल्प लिया है, कि जब तक हमारे नेताजी का स्वास्थ  सही नहीं हो जाता हैं, तब तक रोजाना घर से दंडवत प्रणाम करते हुए चौरा माता मंदिर तक जाऊंगा.

देश बचाओ देश बनाओ यात्रा स्थगित

CM  मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के कारण पार्टी ने देश बचाओ देश बनाओ पदयात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है. वाराणसी जिले में पदयात्रा कैंट उत्तरी और दक्षिणी विधानसभा में आज से 10  अक्टूबर तक प्रस्तावित थी. सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव के स्वस्थ होने पर पदयात्रा शुरू की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest