Bharat Express

UP में बुलाया जा रहा विधानसभा का स्पेशल सेशन, उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन पहुंचाने पर होगी चर्चा

UP Vidhan Sabha: सत्र के दौरान सरकार के मंत्री अपने विभाग के स्तर से इस दिशा में चल रही कवायत की जानकारी देंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा के बाद विशेष सत्र की तारीख भी घोषित कर दी जाएगी.

यूपी विधानसभा

UP Vidhan Sabha Special Session: उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का राज्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार अलग-अलग कार्य योजनाओं पर काम कर रही है. ऐसे में अब राज्य को 1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष सत्र के संबंध में मानसून सत्र में ही घोषणा की थी जिसके बाद से विधानसभा सचिवालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

विशेष सत्र में उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाए जाने के लिए सत्ता व विपक्ष के सदस्यों से सुझाव लिए जाएंगे. उत्तर प्रदेश सरकार इस विशेष सत्र में 36 से 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश को 5 वर्षों में वन ट्रिलियन अर्थव्यवस्था तक पहुंचने के संबंध में चर्चा करेगा, जिनके सुझावों पर गौर करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन तक पहुंचाने की कार्य योजना भी तैयार करेगा.

सीएम योगी से चर्चा के बाद तारीख कर दी जाएगी घोषित

सत्र के दौरान सरकार के मंत्री अपने विभाग के स्तर से इस दिशा में चल रही कवायत की जानकारी देंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा के बाद विशेष सत्र की तारीख भी घोषित कर दी जाएगी. इस सत्र में आर्थिक जगत से जुड़ी कई हस्तियों को भी संबोधन का मौका दिया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाए जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कार्य योजना तैयार करने पर भी पूरा फोकस किया हुआ है, जिसके तहत जानी-मानी एजेंसी डेलॉयट को काम सोपा गया है. एजेंसी के प्रतिनिधि प्रदेश में उपलब्ध प्राकृतिक संस्थाओं , औद्योगिक विकास , कृषि पैदावार , निजी और सरकारी क्षेत्र में बढ़ रहे रोजगार के अवसर समेत अन्य पहलुओं पर रिपोर्ट तैयार करेगी.

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read