Bharat Express

G20 शेरपा अमिताभ कांत का बयान, कहा कि भारत का लक्ष्य साइबर सुरक्षा का चैम्पियन बनना 

अमिताभ ने कहा कि “हमें इस डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को वैश्विक स्तर पर ले जाना है और साइबर सुरक्षा का चैंपियन बनने की भी आवश्यकता है.

Amitabh Kant

फोटो- एएनआई

G20 शेरपा अमिताभ कांत ने बुधवार को कहा कि भारत का लक्ष्य साइबर सुरक्षा का चैंपियन बनना है. IIT दिल्ली के भारती स्कूल ऑफ टेलीकम्युनिकेशन, टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कांत ने कहा, “हमने डिजिटल परिवर्तन पर देश में पर्याप्त काम किया है, जैसा कि मैंने बताया कि दुनिया भर में 4 अरब लोग हैं जिनके पास नहीं है एक पहचान, 2.5 बिलियन के पास कोई बैंक खाता नहीं है और 133 देशों के पास तेज़ भुगतान प्रणाली नहीं है.”

बुनियादी ढांचे को वैश्विक स्तर पर ले जाना: कांत

अमिताभ ने कहा कि “हमें इस डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को वैश्विक स्तर पर ले जाना है, हमें साइबर सुरक्षा का वैश्विक चैंपियन बनने की भी आवश्यकता है, क्योंकि भारत के पास जनसंख्या के आधार पर प्रौद्योगिकी और नवाचार हैं और हमें साइबर सुरक्षा वैश्विक चैंपियन बनने के लिए इसका उपयोग करने की आवश्यकता है.”

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टेलीकॉम स्कूल जो पिछले 23 वर्षों से काम कर रहा है और यह महत्वपूर्ण है कि निजी क्षेत्र और ट्रिपल आईआईटी और शैक्षणिक संस्थानों के साथ ऐसे संस्थान देश को आईटी क्षेत्र में आगे ले जाएं.

– भारत एक्सप्रेस

Also Read