
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. भूकंप इतना तीव्र था कि लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, इस बार का भूकंप पहले आए भूकंपों से काफी अलग था. इसकी मुख्य वजह थी- भूकंप के झटकों के साथ सुनाई देने वाली तेज और रहस्यमयी आवाज, जिसे पहले कभी नहीं सुना गया था.
क्या हुआ सुबह-सुबह?
- सोमवार सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर में तेज भूकंप आया.
- भूकंप के झटकों के बाद लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए.
- दहशत के चलते कई इलाकों में लोग खाली जगहों पर इकट्ठा हो गए.
- भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई.
- भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था.
- भूकंप का केंद्र जमीन से मात्र 5 किलोमीटर नीचे था.
रहस्यमयी आवाज ने बढ़ाई चिंता
दिल्ली-एनसीआर में इससे पहले भी कई बार भूकंप आ चुके हैं, लेकिन इस बार का भूकंप अलग था. ज्यादातर लोगों ने दावा किया कि उन्होंने भूकंप के झटकों के साथ एक तेज आवाज भी सुनी. यह आवाज इतनी अलग थी कि कई लोगों को लगा कि दिल्ली के नीचे कोई भूगर्भीय गतिविधि हो रही है.
भूकंप का केंद्र सतह के बहुत करीब
विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार भूकंप का केंद्र जमीन से सिर्फ 5 किलोमीटर नीचे था, जो कि अपेक्षाकृत कम गहराई मानी जाती है. यही कारण है कि झटके अधिक तीव्र महसूस हुए. हालांकि, अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
वैज्ञानिकों की रिपोर्ट का इंतजार
इस रहस्यमयी आवाज को लेकर भूवैज्ञानिकों से प्रतिक्रिया की उम्मीद की जा रही है. वैज्ञानिकों का कहना है कि भूकंप के दौरान ध्वनि उत्पन्न होना असामान्य नहीं है, लेकिन इस बार की आवाज कितनी अलग थी और इसका क्या कारण हो सकता है, यह अभी शोध का विषय है.
देखें वीडियो-
इसे भी पढ़ें- भूकंप से कांपी दिल्ली-NCR की धरती, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.