Bharat Express

Etawah News:  सब-इंस्पेक्टर के भाई को थानाध्यक्ष ने जमकर पीटा, शरीर पर पड़े निशान, एसएसपी ने बिठाई जांच

Etawah: एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने पर नहीं रुकने का मामला सामने आया है.

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

शिवांग तिमोरी

UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के एक थानाध्यक्ष पर युवक ने मारपीट का आरोप लगाया है. इस सम्बंध में पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है. इस मामले के सामने आने के बाद एसएसपी ने जांच बिठा दी है तो वहीं एक बार फिर से लोग मित्र पुलिस का कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं पीड़ित ने ये भी बताया है कि उसका सगा भाई लखनऊ के थाना कैंट में बतौर सब-इंस्पेक्टर तैनात है.

भर्थना इलाके के उरेंग के रहने वाले युवक पुष्पेंद्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि, वह अपने घर से कन्नौज इलाके चंदरपुर लोडर से भूसा लेकर गया था और वापस लोडर से आ रहा था. रात का वक्त था. इसी दौरान जब वह थाना बकेवर इलाके के नेशनल हाईवे लुधियानी चौराहे पर पहुंचा तभी हाईवे पर खड़े थानाध्यक्ष अमित मिश्रा व दो हमराहियों ने टॉर्च जलाकर इशारा किया लेकिन वह समझ नहीं पाए और रुकने के बजाए आगे चलने लगे. इस पर पुलिस ने गाड़ी को आगे से रोक लिया और कहासुनी हो गई. इसी को लेकर थानाध्यक्ष ने उनकी बेरहमी से पिटाई की है, जिससे उनके शरीर में निशान पड़ गए हैं. इसी के साथ पुष्पेंद्र ने थानाध्यक्ष पर गंदी-गंदी गालियां देने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित ने इटावा एसएसपी से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी है और शरीर पर पड़े चोट भी दिखाए हैं.

ये भी पढ़ें- Siddharthnagar: यूपी पुलिस की गुंडागर्दी, सरेराह दिव्यांग पर बरसाई लाठियां

रात भर थाने में रखा बंद

इसी के साथ पुष्पेंद्र ने ये भी बताया कि, थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बेरहमी से पीटने के बाद उनको थाने ले जाकर रात भर बंद कर रखा. यहां तक की मोबाइल भी ले लिया और वह घरवालों को इसकी सूचना भी नहीं दे सके, जिससे उनके घरवाले परेशान रहे. पुष्पेंद्र ने आगे बताया कि, सुबह होने पर थानाध्यक्ष ने 151 धारा में कार्रवाई भी की. उनके साथ उनका ड्राइवर था, तो पुलिस ने उसे भी पीटा और उस पर भी धारा 151 लगा दी. वहीं पीड़ित ने बताया कि उसका सगा भाई लखनऊ कैंट थाने में बतौर सब-इंस्पेक्टर तैनात है. हालांकि उसने अपने भाई का नाम बताने से इंकार कर दिया.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

वहीं इस पूरे मामले में इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. उन्होंने बताया कि, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने पर नहीं रुकने का मामला सामने आया है. इस मामले में बकेवर थानाध्यक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगा है इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच बिठा दी है. अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल को इसकी जांच सौंपी गई है. जांच पूरी होने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read