Bharat Express

सुधा मूर्ति ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर ली शपथ, चेयरमैन जगदीप धनखड़ भी रहे मौजूद

Sudha Murty Oath Rajya Sabha Member: सुधा मूर्ति ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ ले लिया है. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नामित किया था. शपथ के दौरान उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद थे.

Sudha Murty oath

सुधा मूर्ति.

Sudha Murty Oath Rajya Sabha Member: राज्यसभा के स्पीकर जगदीप धनखड़ की उपस्थिति में सुधा मूर्ति ने संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान उनके पति नारायण मूर्ति और केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल मौजूद थे. लेखिका सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीते 8 मार्च को सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल से इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था-“मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने सुधा कृष्ण मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. सुधा जी का सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है. राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी ‘नारी शक्ति’ का एक शक्तिशाली प्रमाण है. जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है. उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं”

सुधा मूर्ति कौन हैं?

राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं. इसके अलावा लोग इन्हें प्रसिद्ध लेखिका के रूप में भी जानते हैं. इन्होंने शिक्षण (अध्यापन) का कार्य भी किया है. सुधा कृष्णमूर्ति का जन्म 19 अगस्त 1950 को शेगांव के एक साधारण परिवार में हुआ. साल 1978 में इनकी शादी शाद नारायण मूर्ति से हुई जो आज इंफोसिस के को-फाउंडर हैं. सुधा कृष्ण मूर्ति की बेटी अक्षरा मूर्ति ब्रिटेन के राष्ट्रपति ऋषि सूनक की पत्नी हैं.

यह भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपी रिपोर्ट, जानें खास बातें

यह भी पढ़ें: ‘आपकी अलग पार्टी है, फिर शरद पवार की तस्वीर और नाम क्यों इस्तेमाल किया’, अजित पवार को कोर्ट की फटकार



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read