सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और नितिन फोजी (फाइल फोटो)
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इस दौरान उनमें से एक हत्यारे नितिन ने आत्महत्या की कोशिश की है. नितिन ने ब्लेड से गला काटकर जान देने का प्रयास किया है. आरोपी को नारनौल नागरिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसे रोहतक हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बता दें कि नितिन फौजी नाम से मशहूर रहा है.
जानकारी के मुताबिक नितिन पोजी नारनौल में बंद है. इस दौरान उसने जेल में ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. उसके जेल के बैरक में जब जेलकर्मियों ने खून देखा तो उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रोहतक के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. इस बारे में जेल अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें-कर्नाटक में एक बार फिर टीपू सुल्तान पर बवाल; आमने-सामने आई BJP और कांग्रेस, जानें अब क्या हुआ
गौरतलब है कि नितिन फौजी पर पुलिस पार्टी की गाड़ी को टक्कर मारने और फायरिंग करने का आरोप है. बता दें कि ये मामला 9 नवंबर का है. इस मामले में पुलिस ने महेंद्रगढ़ सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने गांव रिवासा के कुलदीप नामक युवक को गिरफ्तार किया था. वो वारदात के समय नितिन फौजी के साथ बताया जा रहा है. नितिन फौजी को राजस्थान पुलिस ने गोगामेड़ी हत्याकांड में पकड़ा है.
जानकारी के मुताबिक नितिव ने शुक्रवार को जिला जेल में सुबह करीब 8 बजे आत्महत्या करने की कोशिश की. इसकी जानकारी मिलते ही जेल में हड़कंप मच गया. जेल कर्मियों ने उसको उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया है. जेल के एसपी संजय कुमार ने बताया कि कुलदीप ने आज सुबह आत्महत्या करने का प्रयास किया था. उसको समय रहते इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया. साथ ही इसकी सूचना शहर थाना पुलिस को दे दी है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.